रायपुर: छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि भारत सरकार की एडवाइजरी का पालन छत्तीसगढ़ में किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'सभी दफ्तरों को लॉक डाउन कर दिया गया है. सभी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. कलेक्ट्रेट में भी सिर्फ अधिकारी ही मौजूद हैं, जिसकी जरूरत पड़ती है उन्हें बुलवा लिया जाता है. केवल मेडिकल और जरुरी सामानों के दुकान ही खुली हुई हैं. सभी मुख्य बाजार बंद कर दिए गए हैं. जितने भी लोग बाहर से आ रहे है उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक केवल एक ही संक्रमित मरीज पाया गया है, जिसका इलाज रायपुर के AIIMS में चल रहा है. छत्तीसगढ़ में सभी बसों की आवाजाही बंद कर दी गई है'.