रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य और अपनी बेहतरी के लिए आप आने वाले बजट में क्या चाहते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति, स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी, रोजगार के नए साधन या फिर किसानों के लिए राशि. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बजट चाहते हैं, तो इस बार बजट के पिटारे में आपके लिए है कुछ खास. अगर आप चाहते हैं सरकार आपकी सुने, तो मुख्यमंत्री ने इसके लिए आपको एक मौका दिया है.
2020-2021 के बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के लिए उनके सुझाव के रास्ते खोल दिए हैं. सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सुझाव मांगें हैं. इसके लिए उन्होंने ईमेल आईडी और Whats App नंबर भी जारी किया है. जहां प्रदेश के सभी लोग अपनी राय मेल या फिर मैसेज के जरिए सरकार को दे सकते हैं. पहली बार प्रदेश में सरकार ने बजट के लिए लोगों से राय मांगी है.
सीएम का ट्वीट
सीएम ने लिखा, 'हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो. कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें'.
सीएम बघेल ने कहा, 'नए बजट सत्र में क्या होना चाहिए, इसके लिए आम जनता भी इसमें शामिल होकर अपना सुझाव दे सकती है. इसके लिए सरकार ने Email ID और WHATS APP नंबर जारी किया है, जिसके सहारे आम जनता अपना सुझाव सीधे सरकार को दे पाएगी'.
-
हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604#JanBhagidariBudget pic.twitter.com/wLvxPBgycs
">हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2020
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604#JanBhagidariBudget pic.twitter.com/wLvxPBgycsहम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2020
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604#JanBhagidariBudget pic.twitter.com/wLvxPBgycs
सरकार की ओर से जारी किए गए Email ID और WHATSAPP नंबर-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप नंबर- 7440413604