रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं. जबकि एक जवान लापता है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लापता जवान की तलाश की जा रही है. सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने असम दौरे से छत्तीसगढ़ लौट आए हैं. नक्सल मुठभेड़ पर उन्होंने पत्रकारों से बात की है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप लगाए जा रहे हैं जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. उन्होंने घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात की है. 13 जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है.
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर: बस्तर IG
क्या कहा मुख्यमंत्री बघेल ने ?
- जवान शहीद हुए मैं उन्हें नमन करता हुं. उनपर हमे गर्व है. वो बहुत बहादुरी से लड़े. जिनकी शहादत हुई उनके परिवार के प्रति संवेदना है.
- हमारे जवानों के हौसले बुलंद हैं.नक्सलियों के नंबर प्लाटून से सीधे लड़ाई हुई है. यह छोटी बात नहीं है.
- ये आखरी लड़ाई नक्सली लड़ रहे हैं. बहुत जल्द उनका सफाया हो जाएगा.
- नक्सलियों ने छिपकर वार किया लेकिन जवानों ने उनका डटकर मुकाबला किया.
- यह मुठभेड़ नहीं युद्ध है, 4 घंटे तक आमने-सामने की लड़ाई चली है. नक्सलियों ने रॉकेट लॉचर का प्रयोग किया.
- शहीद जवानों के शव, उनके हथियार और घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया.
- हम सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की तरफ से बढ़ते जा रहे हैं. हम कैंप स्थापित कर रहे हैं.
- नक्सली अब 40 किलोमीटर के दायरे में सिमट के रह गए हैं.
- हमारा ऑपरेशन नहीं रुकेगा. जो 2 कैंप स्थापित कर रहे हैं. उसे स्थापित करेंगे. इससे नक्सली का मुवमेंट रुकेगा.
- पहले कैंपो पर हमला होता था. अब हम नक्सलियों के मांद में घुस रहे हैं. नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. जल्द आंकड़े सामने आएंगे.
घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम
बीजापुर में हुए नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 13 जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पतालों में चल रहा है. असम से लौटते ही सीएम भूपेश बघेल घायल जवानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घायल जवानों का हाल जाना है. साथ ही मुठभेड़ को लेकर जानकारी ली है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कमाना भी की है.