रायपुर: भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana 2021) के तहत खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किस्त किसानों को प्रदान की. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों और गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को भुगतान किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान एक समय ऐसा आया जब सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को धन्यवाद कहा.
दरअसल राजीव गांधी की जयंती पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें सीएम ने अपने संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को थैंक्यू कहा. सीएम छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए किए गए कार्यों और व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया.
स्वास्थ्य मंत्री जी का विषेश रूप से धन्यवाद: सीएम
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान अपने मंत्रिमंडल के साथियों का धन्यवाद किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को विषेश रूप से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 'स्वास्थ्य मंत्री जी को विषेश रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं, कि इस कोविड के संकट में मिलकर अपने प्रयासों से हमने स्थिति सुधारी है.'
पहली किस्त: 22 लाख किसानों को भेजे गए 1500 करोड़, गोबर खरीदी के 7.17 करोड़ ट्रांसफर
जनता के मनोबल से उबर रहा छत्तीसगढ़
सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना करता रहा है. प्रदेश की जनता के मनोबल, अपूर्व सहयोग और राज्य सरकार की सेवा भावना से हम दूसरी लहर से उबरने की स्थिति में है.
गुरुवार को मिले 5 हजार 212 मरीज
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. 20 मई, गुरुवार को प्रदेश में 5 हजार 212 नए मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सबसे ज्यादा 462 संक्रमित मरीज सूरजपुर में मिले हैं. रायगढ़ में 392 और कोरबा में 283 संक्रमित मरीज मिले हैं.
प्रदेश में 81 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 9 लाख 36 हजार 423 मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से 8 लाख 42 हजार 662 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 81 हजार 466 हो गई है.