रायपुर: महाराष्ट्र प्रवास पर जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कोरोना वैक्सीनेशन, धान खरीदी, बजट समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के लिए वैक्सीन की सुविधा फरवरी महीने के अंत तक उपलब्ध होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही छत्तीसगढ़ में भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
आम लोगों के लिए फरवरी तक वैक्सीन होगी उपलब्ध
सीएम ने कहा कि टीकाकरण के पहले चरण में पूरे देश में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीकाकरण की सुविधा मिलेगी. आम लोगों के लिए फरवरी तक वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगी. सीएम ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के तीन लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन के 'वेलकम' की तैयारी पूरी
दोपहर तक वैक्सीन की पहली खेप आने की संभावना
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने वाली है. बुधवार दोपहर तक वैक्सीन की पहली खेप आने की संभावना है. यह खेप कार्गो प्लेन से आएगी. इसे डीकेएस के पीछे स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा. बुधवार शाम सब सेंटर्स के लिए वैक्सीन भेजे जाएगी. पहली खेप में आए वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर में भेजा जाएगी. वहीं देशभर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई जारी है. 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीन लगाई जाएगी.