ETV Bharat / state

CM की जन चौपाल:  किसी को चाहिए भवन तो किसी को सड़क, सभी को भूपेश का आश्वासन - public meeting in cm house

हर बुदवार की तरह इस बुधवार भी मुख्यमंत्री आवास में सीएम भूपेश बघेल ने जन चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं और मदद की गुहार की.

मुख्यमंत्री का जन चौपाल
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 7:45 PM IST

रायपुर: कहीं सड़क की समस्या तो कहीं पानी की किल्लत, कहीं घरेलू झगड़ा तो कहीं सरकारी अधिकारियों की मनमानी. कुछ ऐसी शिकायत लेकर जनता मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी और मौका था मुख्यमंत्री आवास में प्रत्येक बुधवार को आयोजित की जाने वाली मुख्यमंत्री के जन चौपाल का. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से उनकी समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

बालोद के डौंडीलोहारा ब्लॉक के कमकापार गांव से आए ग्रामीणों गांव में एक पक्की सड़क बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की. ग्रामीणों ने बताया कि कमकापार इलाके की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है. यहां करीब 10 गावों के लिए सामूहिक साप्ताहिक बाजार लगता है. यदि यहां सड़क बनती है, तो इससे सभी को सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों का आवेदन लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है.

मुख्यमंत्री का जन चौपाल

कंडरा जनजाति को चाहिए भवन
कांकेर से आए कंडरा जनजाति समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से उनके समाज के लिए एक सामाजिक सामुदायिक भवन बनवाने का आग्रह किया. समाज के मुखिया ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में आवेदन दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें प्राधिकरण के माध्यम से इसके लिए स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया है.

नई राजधानी प्रभावित किसानों ने लगाई गुहार
नई राजधानी यानी कि नवा रायपुर बनने से प्रभावित किसानों के संगठन किसान कल्याण समिति ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसान कल्याण समिति द्वारा सौंपा गया ज्ञापन परीक्षण के लिए मुख्य सचिव को भेजा गया है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना कर्मचारी यूनियन बालोद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. उन्होंने कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.

रायपुर: कहीं सड़क की समस्या तो कहीं पानी की किल्लत, कहीं घरेलू झगड़ा तो कहीं सरकारी अधिकारियों की मनमानी. कुछ ऐसी शिकायत लेकर जनता मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी और मौका था मुख्यमंत्री आवास में प्रत्येक बुधवार को आयोजित की जाने वाली मुख्यमंत्री के जन चौपाल का. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से उनकी समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

बालोद के डौंडीलोहारा ब्लॉक के कमकापार गांव से आए ग्रामीणों गांव में एक पक्की सड़क बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की. ग्रामीणों ने बताया कि कमकापार इलाके की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है. यहां करीब 10 गावों के लिए सामूहिक साप्ताहिक बाजार लगता है. यदि यहां सड़क बनती है, तो इससे सभी को सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों का आवेदन लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है.

मुख्यमंत्री का जन चौपाल

कंडरा जनजाति को चाहिए भवन
कांकेर से आए कंडरा जनजाति समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से उनके समाज के लिए एक सामाजिक सामुदायिक भवन बनवाने का आग्रह किया. समाज के मुखिया ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में आवेदन दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें प्राधिकरण के माध्यम से इसके लिए स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया है.

नई राजधानी प्रभावित किसानों ने लगाई गुहार
नई राजधानी यानी कि नवा रायपुर बनने से प्रभावित किसानों के संगठन किसान कल्याण समिति ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसान कल्याण समिति द्वारा सौंपा गया ज्ञापन परीक्षण के लिए मुख्य सचिव को भेजा गया है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना कर्मचारी यूनियन बालोद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. उन्होंने कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.

Intro:रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास में जन चौपाल, भेंट - मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताईंऔर उनसे समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

Body:बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के कमकापार से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने गांव में एक डामर सड़क बनाने के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया । उन्होंने बताया कि यह आस पास का बड़ा गांव है। इस गांव के आसपास 10 गांव हैं और इस गांव में हर सप्ताह बाजार लगता है । यहां की आबादी लगभग 1500 है, यदि यहां सड़क बनती है, तो इससे आसपास के ग्रामीणों को भी काफी सहूलियत मिलेगी । मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनका आवेदन लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

उत्तर बस्तर कांकेर से आए कंडरा जनजाति समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उनसे कांकेर में एक सामाजिक सामुदायिक भवन बनवाने का आग्रह किया।  समाज के अध्यक्ष देव प्रकाश उईके ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में आवेदन दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्राधिकरण के माध्यम से इसके लिए स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया ।

नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा । मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया । मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपा गया ज्ञापन परीक्षण के लिए मुख्य सचिव को भेजा गया है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना कर्मचारी यूनियन बालोद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

नोट :- सीएम जन चौपाल नाम से लाइव व्यू से इन जस्ट की गई हैConclusion:
Last Updated : Aug 21, 2019, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.