रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर की ओर से कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई तीन महत्वपूर्ण सेवाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया है. इन सेवाओं को कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए शुरू किया गया है. इससे लोगों को काफी सुविधा और मदद मिल सकेगी.
ऑक्सीजन की घर पहुंच सेवा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें घर पहुंच ऑक्सीजन के निशुल्क सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम की ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा शुरू की है.
निर्धन गरीब परिवारों को मिलेगा सूखा राशन
सीएम भूपेश बघेल ने निर्धन गरीब परिवारों को निशुल्क सूखा राशन वितरण सेवा का भी शुभारंभ किया है. जरूरतमंद परिवारों को इसके तहत सूखा राशन मिलेगा. ताकि 2 वक्त के भोजन के लिए कोरोना काल में किसी परिवार को परेशान न होना पड़े.
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ की मेडिकल ऑक्सीजन अन्य राज्यों के लिए बनी लाइफ लाइन
एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी कोरोना मरीजों को
कोरोना संक्रमित मरीजों को घर से कोविड़ केयर सेंटर लाने और स्वस्थ्य होने के बाद मरीजों को कोविड केयर सेंटर से घर पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है. छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना मरीजों को घर पहुंच निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की सुविधा की शुरुआत की गई है.
इन सेवाओं को अन्य नगर निगम क्षेत्रों में शुरू करने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक नगर निगम रायपुर की ओर से शुरू की गई इन सेवाओं का विस्तार शीघ्र ही राज्य के अन्य नगर निगम क्षेत्रों में भी होगा. पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर किल्लत की स्थिति बनी हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में भरपूर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही अब होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार घर पहुंच निशुल्क ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की भी कर रहा मदद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के दिशा निर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ में मेडिकल आक्सीजन (Medical oxygen) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. बल्कि अन्य जरूरतमंद राज्यों में भी आपूर्ति मेडिकल आक्सीजन भेजा (Medical oxygen supply) जा रहा है. अबतक 7 राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ से कर्नाटक को 16.82 मीट्रिक टन
- आंध्रप्रदेश को 176.69 मीट्रिक टन
- मध्यप्रदेश को 801.22 मीट्रिक टन
- गुजरात को 120.42 मीट्रिक टन
- तेलंगाना को 578 मीट्रिक टन
- महाराष्ट्र को 1013.8 मीट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है.