ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ाई में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: CM भूपेश बघेल - भूपेश बघेल का संदेश

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. साथ ही एक वीडियो संदेश जारी किया है.

FILE
फाइल
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:09 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. साथ ही एक वीडियो संदेश जारी किया है.

CM भूपेश बघेल ने वीडियो के जरिए जारी किया संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना वायरस से लड़ाई में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. महिलाओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ में हम कोरोना को परास्त करेंगें. भूपेश बघेल ने इस लड़ाई में सहयोग के लिए महिलाओं की विशेष रूप से सराहना की और आगे भी महिलाओं से सहयोग का आह्वान किया है.

मुख्यमंत्री ने अपील में कहा है कि छत्तीसगढ़ में घरों से लेकर खेत खलिहान तक, आंगनवाड़ी से लेकर कुटीर उद्योग तक और शिक्षण संस्थानों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके लिए वे विशेष तौर पर महिलाओं का धन्यवाद व्यक्त करते हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए टेक होम राशन वितरण के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन की अवधि में 03 से 06 वर्ष आयु के सामान्य, मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी टू ईट प्रतिदिन के मान से 750 ग्राम टेक होम राशन (रेडी टू ईट) का अनिवार्य रूप से वितरण के निर्देश दिए हैं.

रायपुर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. साथ ही एक वीडियो संदेश जारी किया है.

CM भूपेश बघेल ने वीडियो के जरिए जारी किया संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना वायरस से लड़ाई में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. महिलाओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ में हम कोरोना को परास्त करेंगें. भूपेश बघेल ने इस लड़ाई में सहयोग के लिए महिलाओं की विशेष रूप से सराहना की और आगे भी महिलाओं से सहयोग का आह्वान किया है.

मुख्यमंत्री ने अपील में कहा है कि छत्तीसगढ़ में घरों से लेकर खेत खलिहान तक, आंगनवाड़ी से लेकर कुटीर उद्योग तक और शिक्षण संस्थानों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके लिए वे विशेष तौर पर महिलाओं का धन्यवाद व्यक्त करते हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए टेक होम राशन वितरण के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन की अवधि में 03 से 06 वर्ष आयु के सामान्य, मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी टू ईट प्रतिदिन के मान से 750 ग्राम टेक होम राशन (रेडी टू ईट) का अनिवार्य रूप से वितरण के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.