रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आंसू तो आंसू होते हैं, लेकिन उसके अपने मायने होते हैं. राकेश टिकैत के आंसू निकले तो यूपी, राजस्थान, हरियाणा के किसान उठ खड़े हुए, लेकिन प्रधानमंत्री के आंसू निकले, तो इसका क्या असर हुआ आप सब देख रहे हैं.
पीएम मोदी हुए थे भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा में कई बार भावुक हुए. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत चार सांसदों को 9 फरवारी यानी मंगलवार को सदन में विदाई दी जा रही थी. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए थे. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ भी की थी. इस दौरान पीएम ने गुलाम नबी आजाद के जज्बे को सलाम किया.
सीएम बघेल ने रमन सिंह पर कसा तंज - कहा रमन सिंह हैं 'नकली किसान'
'गुलाम नबी आजाद के स्थान को भर पाना मुश्किल'
पीएम मोदी ने कहा था कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ सदन और देश की चिंता करने वाले शख्स हैं. उन्होंने कहा था कि गुलाम नबी आजाद की जगह को भर पाना मुश्किल होगा.