ETV Bharat / state

ट्रिपल आईटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम, केंद्र सरकार पर लगाया डराने का आरोप

सोमवार को नया रायपुर के ट्रिपल आईटी के तीसरे दीक्षांत समारोह हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. सीएम ने यहां केंद्र सरकार पर डराने का आरोप लगाया.

CM bhupesh baghel attended convocation of IIIT
ट्रिपल आईटी का तीसरा दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:45 AM IST

ट्रिपल आईटी का तीसरा दीक्षांत समारोह

रायपुर: ट्रिपल आईटी का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को हुआ. कार्यक्रम में सीए भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा और केंद्र की सरकार पर जम कर निशाना साधा.

ट्रिपल आईटी ने देश में बनाया अपना अलग स्थान: कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "तीसरे दीक्षांत समारोह में जिन्होंने डॉक्टरेट किया है, बीटेक किया है, एमटेक किया है, उन सब को सम्मानित किया गया. बहुत कम समय में हमारे प्रदेश के ट्रिपल आईटी में केवल राज्य में ही नहीं देश में भी अपना एक स्थान बनाया है. सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं. यहां के प्रोफेसरों को जिन्होंने इतनी मेहनत करके छात्रों को काबिल बनाया है उन्हें मैं बधाई देता हूं. खेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में आज दीक्षांत समारोह है, जहां मुझे भी सम्मानित किया जाएगा."


सीएम ने किया चुनावी रणनीति का जिक्र: चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हर राजनीतिक दल अपने कामों के हिसाब से अपनी चुनावी कार्ययोजना बना रहे हैं. हम भी अपने पिछले 5 साल के कार्य और उसकी उपलब्धि को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. किसान हो मजदूर हो महिला हो बच्चे हो बुजुर्ग हो इन सब के लिए जो हमने कार्य किया है, उसे लेकर जनता के बीच में जाएंगे."


भाजपा पर लगाया राज्य को लूटने का लगाया आरोप: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दल पर निशाना लगाते हुए कहा कि "15 साल भाजपा ने छत्तीसगढ़ में राज किया. छत्तीसगढ़ को लूटने का सोचने और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया. हमारी सरकार आई 3 सालों में आप देखेंगे कि डेढ़ लाख करोड़ रुपए आम जनता की जेब में सीधे पैसा गया. इसका असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में देखने को मिलता है. शहरी अर्थव्यवस्था में देखने को मिलता है मंदी का अब कोई असर नहीं है. व्यक्ति को केंद्र मानकर हमने जो कार्य किया उस वजह से व्यक्ति को लाभ मिला, इस वजह से पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा और तारीफें हो रही हैं."

यह भी पढ़ें: गुड्डू मुस्लिम पर यूपी सरकार की करेंगे मदद : सीएम भूपेश बघेल


केंद्र सरकार को निशाने में लेते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि वह हमारी सरकार को डराए. अधिकारियों को डराया जा रहा है. व्यवसायियों को डराया जा रहा है. कर्मचारियों को डराया जा रहा है नेताओं को डराया जा रहा है. उद्योगपतियों को डराया जा रहा है. इसके बावजूद भी हम लोग इसके बावजूद हम अपने लक्ष्य के पीछे लगे रहे और एक उपलब्धि हासिल की है मैं समझता हूं कि यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है." छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं. सीएम ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

ट्रिपल आईटी का तीसरा दीक्षांत समारोह

रायपुर: ट्रिपल आईटी का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को हुआ. कार्यक्रम में सीए भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा और केंद्र की सरकार पर जम कर निशाना साधा.

ट्रिपल आईटी ने देश में बनाया अपना अलग स्थान: कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "तीसरे दीक्षांत समारोह में जिन्होंने डॉक्टरेट किया है, बीटेक किया है, एमटेक किया है, उन सब को सम्मानित किया गया. बहुत कम समय में हमारे प्रदेश के ट्रिपल आईटी में केवल राज्य में ही नहीं देश में भी अपना एक स्थान बनाया है. सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं. यहां के प्रोफेसरों को जिन्होंने इतनी मेहनत करके छात्रों को काबिल बनाया है उन्हें मैं बधाई देता हूं. खेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में आज दीक्षांत समारोह है, जहां मुझे भी सम्मानित किया जाएगा."


सीएम ने किया चुनावी रणनीति का जिक्र: चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हर राजनीतिक दल अपने कामों के हिसाब से अपनी चुनावी कार्ययोजना बना रहे हैं. हम भी अपने पिछले 5 साल के कार्य और उसकी उपलब्धि को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. किसान हो मजदूर हो महिला हो बच्चे हो बुजुर्ग हो इन सब के लिए जो हमने कार्य किया है, उसे लेकर जनता के बीच में जाएंगे."


भाजपा पर लगाया राज्य को लूटने का लगाया आरोप: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दल पर निशाना लगाते हुए कहा कि "15 साल भाजपा ने छत्तीसगढ़ में राज किया. छत्तीसगढ़ को लूटने का सोचने और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया. हमारी सरकार आई 3 सालों में आप देखेंगे कि डेढ़ लाख करोड़ रुपए आम जनता की जेब में सीधे पैसा गया. इसका असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में देखने को मिलता है. शहरी अर्थव्यवस्था में देखने को मिलता है मंदी का अब कोई असर नहीं है. व्यक्ति को केंद्र मानकर हमने जो कार्य किया उस वजह से व्यक्ति को लाभ मिला, इस वजह से पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा और तारीफें हो रही हैं."

यह भी पढ़ें: गुड्डू मुस्लिम पर यूपी सरकार की करेंगे मदद : सीएम भूपेश बघेल


केंद्र सरकार को निशाने में लेते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि वह हमारी सरकार को डराए. अधिकारियों को डराया जा रहा है. व्यवसायियों को डराया जा रहा है. कर्मचारियों को डराया जा रहा है नेताओं को डराया जा रहा है. उद्योगपतियों को डराया जा रहा है. इसके बावजूद भी हम लोग इसके बावजूद हम अपने लक्ष्य के पीछे लगे रहे और एक उपलब्धि हासिल की है मैं समझता हूं कि यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है." छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं. सीएम ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.