ETV Bharat / state

राज्योत्सव समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ - CHHATTISGARH RAJYOTSAV 2024

तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आज समापन कार्यक्रम है. समापन कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति शामिल हो रहे हैं.

RAJYOTSAV CLOSING CEREMONY
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आज समापन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 6:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आज समापन समारोह है. समापन समारोह में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजधानी रायपुर आए हुए हैं. उप राष्ट्रपति धनखड़ राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित कर रहे है.

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम: जारी कार्यक्रम के मुताबिक, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली से शाम 3.55 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए निकलें. शाम 5.40 बजे उपराष्ट्रपति रायपुर एयरपोर्ट पहुंचें. उप राष्ट्रपति वहां से राज्योत्सव मेला ग्राउंड गए और राज्य अलंकरण व राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के बाद रात 7.30 बजे जगदीप धनखड़ रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

राज्योत्सव व राज्य अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति: शाम 6 बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में समारोह हो रहा है. धनखड़ विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अंलकरण सम्मान से विभूषित कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका कर रहे हैं. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हैं.

राज्योत्सव में आज का कार्यक्रम: राज्योत्सव कार्यक्रम में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अनुराग शर्मा की ओर से अनुराग स्टार नाइट, मनोज प्रसाद की तरफ से इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव का जादू बस्तर, पवनदीप और अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी.

तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का भव्य आयोजन 4 नवंबर से राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर अटल नगर में हो रहा है. राज्योत्सव का शुभारंभ 4 नवंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ. राज्योत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल में हर रोज शाम से लेकर देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

राज्योत्सव स्थल पर आकर्षक प्रदर्शनी: राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों की तरफ से राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां शिल्प ग्राम में छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध है. राज्योत्सव में प्रदर्शनी, मीना बाजार को देखने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ नया रायपुर मेला ग्राउंड पहुंच रहे हैं.

एक देश एक चुनाव की परिकल्पना छत्तीसगढ़ में होगी साकार, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ: बृजमोहन अग्रवाल
राज्योत्सव हर साल मनाते हैं लेकिन इसे मनाने का मतलब क्या है ?
सरगुजा के राज्योत्सव में ऐसा दिखा छत्तीसगढ़, आप भी देखकर हो जाएंंगे हैरान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आज समापन समारोह है. समापन समारोह में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजधानी रायपुर आए हुए हैं. उप राष्ट्रपति धनखड़ राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित कर रहे है.

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम: जारी कार्यक्रम के मुताबिक, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली से शाम 3.55 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए निकलें. शाम 5.40 बजे उपराष्ट्रपति रायपुर एयरपोर्ट पहुंचें. उप राष्ट्रपति वहां से राज्योत्सव मेला ग्राउंड गए और राज्य अलंकरण व राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के बाद रात 7.30 बजे जगदीप धनखड़ रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

राज्योत्सव व राज्य अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति: शाम 6 बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में समारोह हो रहा है. धनखड़ विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अंलकरण सम्मान से विभूषित कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका कर रहे हैं. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हैं.

राज्योत्सव में आज का कार्यक्रम: राज्योत्सव कार्यक्रम में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अनुराग शर्मा की ओर से अनुराग स्टार नाइट, मनोज प्रसाद की तरफ से इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव का जादू बस्तर, पवनदीप और अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी.

तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का भव्य आयोजन 4 नवंबर से राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर अटल नगर में हो रहा है. राज्योत्सव का शुभारंभ 4 नवंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ. राज्योत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल में हर रोज शाम से लेकर देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

राज्योत्सव स्थल पर आकर्षक प्रदर्शनी: राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों की तरफ से राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां शिल्प ग्राम में छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध है. राज्योत्सव में प्रदर्शनी, मीना बाजार को देखने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ नया रायपुर मेला ग्राउंड पहुंच रहे हैं.

एक देश एक चुनाव की परिकल्पना छत्तीसगढ़ में होगी साकार, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ: बृजमोहन अग्रवाल
राज्योत्सव हर साल मनाते हैं लेकिन इसे मनाने का मतलब क्या है ?
सरगुजा के राज्योत्सव में ऐसा दिखा छत्तीसगढ़, आप भी देखकर हो जाएंंगे हैरान
Last Updated : Nov 6, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.