ETV Bharat / state

रमन सिंह के पास साजिश के अलावा कोई काम नहीं : सीएम भूपेश बघेल - चावल घोटाले के आरोपों पर बोले सीएम बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के चावल घोटाले के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "अब रमन सिंह या भाजपा के पास षड्यंत्र करने के अलावा और कोई काम बचा नहीं है." कुछ हफ्ते पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने आरोप लगाया था कि 5127 करोड़ का चावल घोटाला हो गया है. जिस पर सीएम भूपेश ने यह पलटवार किया है.chhattisgarh rice scam

cm bhupesh baghel attacks raman singh
सीएम बघेल का रमन सिंह पर पलटवार
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:13 PM IST

सीएम बघेल का रमन सिंह पर पलटवार

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि "सन 2020–22 के बीच प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना, जिसमें 38 लाख टन चावल प्राप्त हुआ. 15 लाख टन वितरित ना करने का आरोप भी लगाया. हकीकत यह है कि केंद्र सरकार से 28 लाख 10 हजार मीट्रिक टन चावल प्राप्त हुआ, उसमें से 27 लाख 61 हजार टन हमने उठाया. जो 50 हजार टन बचे, उसको हम लोगों ने क्लेम नहीं किया."

"सितंबर 2020 में राज्य सरकार ने ई पास के माध्यम से जितने भी पीडीएस की दुकानें हैं, वहां धान के सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया. इसमें करीब 65 हजार मीट्रिक टन धान कम पाया गया. इसको लेकर शासन ने तत्काल वसूली करने का आदेश भी दिया था. इसमें से 15 हजार टन चावल की वसूली की जा चुकी है." - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश ने कार्रवाई की दी जानकारी: सीएम भूपेश ने बताया कि "208 दुकानें हैं, उसको रद्द भी किया जा चुका है. इसमें जो शेष बचे चावल हैं. 50 हजार टन, इसके बारे में बात हो रही है. उसमें से 21 हजार टन का आरआरसी तहसीलदार के पास जारी भी कर दिया गया है. 29 हजार टन के लिए अभी कार्रवाई जारी है. यह वस्तुस्थिति है, हमने खुद ही इसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है."

  1. Chhattisgarh Assembly 2023 : सीएम भूपेश का दावा, अबकी बार 75 पार
  2. Raipur : चावल घोटाले और ईडी पर सीएम भूपेश का पलटवार, रमन सिंह को घेरा
  3. छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, तैयारियां पूरी


सीएम बघेल का रमन सिंह पर आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने चावल घोटाले के आरोपों को लेकर पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि "रमन सिंह 2004 से लेकर 2015 तक नान घोटाला करते रहे. रमन सिंह के सरकार में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ. चुनाव खत्म होने के बाद राशन कार्ड लाखों की तादाद में काटते रहे. 2008 में भी काटे और 2013 में भी काटे. 2–4 हजार नहीं बल्कि 12 से 15 लाख राशन कार्ड काटे गए. रमन सिंह जी बताएं आपने जब राशन कार्ड गलत काटे हैं, उसके बाद वसूली की क्या कार्रवाई की?"

"2013 से 2015 के बीच में बलौदा बाजार में 1000 करोड़ का धान घोटाला हुआ. रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा में 2000 टन धान चोरी हो गया. इसमें सब लीपापोती कर दिया गया. भाजपा के नेता बच गए और बेकसूर लोग फंस गए. उनकी स्थिति है जो हम पर आरोप लगा रहे हैं. आरोप बेबुनियाद है, मनगढ़ंत है और लोगों को गुमराह करने वाला है." - सीएम भूपेश बघेल

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाया था. इसको लेकर बीजेपी द्वारा कई पत्रकार वार्ता भी ली गई. जिसमें कांग्रेस सरकार पर करोड़ों रुपए के चावल घोटाले का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए पहले की भाजपा सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

सीएम बघेल का रमन सिंह पर पलटवार

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि "सन 2020–22 के बीच प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना, जिसमें 38 लाख टन चावल प्राप्त हुआ. 15 लाख टन वितरित ना करने का आरोप भी लगाया. हकीकत यह है कि केंद्र सरकार से 28 लाख 10 हजार मीट्रिक टन चावल प्राप्त हुआ, उसमें से 27 लाख 61 हजार टन हमने उठाया. जो 50 हजार टन बचे, उसको हम लोगों ने क्लेम नहीं किया."

"सितंबर 2020 में राज्य सरकार ने ई पास के माध्यम से जितने भी पीडीएस की दुकानें हैं, वहां धान के सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया. इसमें करीब 65 हजार मीट्रिक टन धान कम पाया गया. इसको लेकर शासन ने तत्काल वसूली करने का आदेश भी दिया था. इसमें से 15 हजार टन चावल की वसूली की जा चुकी है." - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश ने कार्रवाई की दी जानकारी: सीएम भूपेश ने बताया कि "208 दुकानें हैं, उसको रद्द भी किया जा चुका है. इसमें जो शेष बचे चावल हैं. 50 हजार टन, इसके बारे में बात हो रही है. उसमें से 21 हजार टन का आरआरसी तहसीलदार के पास जारी भी कर दिया गया है. 29 हजार टन के लिए अभी कार्रवाई जारी है. यह वस्तुस्थिति है, हमने खुद ही इसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है."

  1. Chhattisgarh Assembly 2023 : सीएम भूपेश का दावा, अबकी बार 75 पार
  2. Raipur : चावल घोटाले और ईडी पर सीएम भूपेश का पलटवार, रमन सिंह को घेरा
  3. छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, तैयारियां पूरी


सीएम बघेल का रमन सिंह पर आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने चावल घोटाले के आरोपों को लेकर पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि "रमन सिंह 2004 से लेकर 2015 तक नान घोटाला करते रहे. रमन सिंह के सरकार में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ. चुनाव खत्म होने के बाद राशन कार्ड लाखों की तादाद में काटते रहे. 2008 में भी काटे और 2013 में भी काटे. 2–4 हजार नहीं बल्कि 12 से 15 लाख राशन कार्ड काटे गए. रमन सिंह जी बताएं आपने जब राशन कार्ड गलत काटे हैं, उसके बाद वसूली की क्या कार्रवाई की?"

"2013 से 2015 के बीच में बलौदा बाजार में 1000 करोड़ का धान घोटाला हुआ. रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा में 2000 टन धान चोरी हो गया. इसमें सब लीपापोती कर दिया गया. भाजपा के नेता बच गए और बेकसूर लोग फंस गए. उनकी स्थिति है जो हम पर आरोप लगा रहे हैं. आरोप बेबुनियाद है, मनगढ़ंत है और लोगों को गुमराह करने वाला है." - सीएम भूपेश बघेल

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाया था. इसको लेकर बीजेपी द्वारा कई पत्रकार वार्ता भी ली गई. जिसमें कांग्रेस सरकार पर करोड़ों रुपए के चावल घोटाले का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए पहले की भाजपा सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.