रायपुर: दीपावली के दिन छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा तोहफा दिया है. सीएम बघेल ने घोषणा की है कि अब प्रत्येक महिलाओं को ₹15000 सालाना गृह लक्ष्मी योजना के तहत आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे. रविवार को सीएम बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, "कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना का लाभ प्रत्येक महिलाओं को मिलेगा."
गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को देंगे 15 हजार: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "दीपावली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे. हम "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" के अपने मिशन पर चल पड़े हैं. मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके, इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है. आज दिवाली के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए. हम "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" लॉन्च करेंगे, जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे. इसके लिए माताओं और बहनों को कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. ना ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है.कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी. इसके बाद आपके घर सब सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होगा. सीधे खाते में पैसा आएगा. कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों राजनीतिक दल जनता को अपने पाले में लेने के लिए लगातार घोषणाएं किए जा रहे हैं. इस बीच सीएम बघेल ने दीपावली के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस प्रदेश की महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है. इसके पहले कांग्रेस ने गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी देने का ऐलान किया था. वहीं, एक बार फिर गृह लक्ष्मी योजना के तहत सीएम बघेल ने महिला वोटरों को अपने पाले में लेने का प्रयास किया है. वहीं, सीएम के इस घोषणा के बाद बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.