रायपुर : भारत के संविधान को 70 साल पूरे हो गए हैं, 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया ने प्रदेशवासियों को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
-
आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों ने आने वाली पीढ़ियों की आज़ादी बनाए रखने के लिए संविधान की रचना की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है कि हम लोकतंत्र को बचाए रखें।
संविधान दिवस पर सभी को बधाई।#ConstitutionDay
">आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों ने आने वाली पीढ़ियों की आज़ादी बनाए रखने के लिए संविधान की रचना की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2019
संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है कि हम लोकतंत्र को बचाए रखें।
संविधान दिवस पर सभी को बधाई।#ConstitutionDayआज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों ने आने वाली पीढ़ियों की आज़ादी बनाए रखने के लिए संविधान की रचना की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2019
संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है कि हम लोकतंत्र को बचाए रखें।
संविधान दिवस पर सभी को बधाई।#ConstitutionDay
70वें संविधान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है कि हम लोकतंत्र को बचाए रखें. साथ ही उन्होंने सभी को बधाई भी दी है.
-
विविधता में एकता के प्रतीक, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हमारे देश के #ConstitutionDay पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान करने वाले #ConstitutionofIndia निर्माताओं को कोटिश: नमन। आइये हम सभी मिलकर अपने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लें। pic.twitter.com/vxRmTLlBBW
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विविधता में एकता के प्रतीक, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हमारे देश के #ConstitutionDay पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान करने वाले #ConstitutionofIndia निर्माताओं को कोटिश: नमन। आइये हम सभी मिलकर अपने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लें। pic.twitter.com/vxRmTLlBBW
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 26, 2019विविधता में एकता के प्रतीक, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हमारे देश के #ConstitutionDay पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान करने वाले #ConstitutionofIndia निर्माताओं को कोटिश: नमन। आइये हम सभी मिलकर अपने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लें। pic.twitter.com/vxRmTLlBBW
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 26, 2019
पढ़ें : जानिए कितने भागों में बंटा हुआ है भारत का संविधान
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लेने की अपील की है.