ETV Bharat / state

Raipur : सीएम भूपेश का रमन सिंह के बयान पर पलटवार, नान घोटाले में ईडी ने अब तक क्यों नहीं की रमन सिंह पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और आगामी विधानसभा चुनाव में रमन सिंह की भूमिका को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने ईडी मामले में पूछा है कि नान घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में अब तक रमन सिंह पर ईडी ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

CM Bhupesh attacks on Raman Singh
रमन सिंह के ईडी वाले बयान पर सीएम भूपेश का हमला
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:33 PM IST

रमन सिंह के ईडी वाले बयान पर सीएम भूपेश का हमला

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी को लेकर केंद्र और बीजेपी नेताओं को घेरा है. सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें ये कहा गया है कि ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में छत्तीसगढ़ शासन को भी पक्षकार बनाया गया है. इस बयान पर सीएम भूपेश ने तंज कसते हुए कहा कि "क्या उस याचिका में ईडी ने ये जानकारी दी है कि नान प्रकरण में जांच कर रही है. नान घोटाले में 18 आरोपी थे. 9 के खिलाफ रायपुर विशेष न्यायालय एसीबी में आय से अधिक की संपत्ति का चालान भी पेश हो चुका है. लेकिन नौ लोगों को एक बार भी ईडी ने नहीं बुलाया. जांच पूरी होने की बात कहना हास्यास्पद है."

'ठाकुर साहब को नहीं है जानकारी': सीएम बघेल ने कहा कि "मुख्य मुद्दा ये है कि सीएम सर और सीएम मैडम कौन है. 2015 से नान घोटाले को लेकर कांग्रेस विधानसभा और सड़क पर जवाब मांग रही है. मेरी मांग पर प्रधानमंत्री जी ने जनवरी 2019 में ईडी से नान प्रकरण की जांच का आदेश देने की जानकारी मीडिया के माध्यम से ठाकुर साहब को दे दी थी.अब सवाल ये उठता है क्या इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने रमन सिंह को नहीं दी. क्योंकि वो तो बार-बार मिलते रहते हैं. इसके बारे में सीएम मैडम और सीएम सर के बारे में वह जानकारी दें."

केंद्र के विज्ञापन पर उठाए सवाल : सीएम भूपेश ने पीएम मोदी के नाम से छपे विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं. सीएम भूपेश ने कहा कि ''पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य के उपलब्धियों के बारे में विज्ञापन आया है. नारी शक्ति अब सशक्त और छत्तीसगढ़ में कितने शौचालय बने कितने उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिए गए और जनजीवन मिशन के माध्यम से कितने को कनेक्शन मिला. इसके आंकड़ों का विज्ञापन आया है. प्रधानमंत्री तो पूरे देश के होते हैं. देश भर में जितने उज्जवला गैस बांटा, शौचालय बनाएं, नल कनेक्शन दिए उसका विज्ञापन आता तो समझ में आता. पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य में कितने हुए उसका विज्ञापन है. मैं नहीं जानता कि इससे पहले कभी ऐसा विज्ञापन आया होगा.''

आर्थिक सर्वेक्षण में उज्जवला को भी जोड़ा : सीएम भूपेश ने कहा कि ''आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार की ओर से किया जाता तो उससे हमें भी डाटा मिलता और सभी राज्यों को मिलता. हितग्राहियों को उससे कितना लाभ मिला, कितना नहीं मिला .दूसरी बात ये है कि नए हितग्राही कितने हैं उसको लाभान्वित करना है उसके लिए योजना बनाना है. वह तो हुआ नहीं. आवास की मांग लगातार भारतीय जनता पार्टी कर रही है. उसके लिए हमने 3200 करोड़ बजट आवंटन में रखा है. इसके अलावा जो नए हितग्राही हैं. उसका सर्वे करा रहे हैं. शौचालय की स्थिति भी देख लें और उज्जवला गैस योजना के तहत कितने लोग उसे रिफिलिंग करवा रहे हैं. उसका उपयोग हो रहा है या नहीं. यह भी सर्वे में रखा गया है.''

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का बयान भ्रष्टाचारी भाजपा में जाकर हो जाते हैं सही


रमन सिंह से सीएम भूपेश का सवाल : सीएम भूपेश ने रमन सिंह से सवाल किया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि ''क्या रमन सिंह को कोई जिम्मेदारी दी गई है. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं लड़ा जाएगा. इस बात को पहले बताएं.'' वहीं बीजेपी के स्थापना दिवस और विपक्ष को लेकर भी भूपेश बघेल ने अपनी बात रखी. सीएम भूपेश बघेल ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि '' जो अटल जी और आडवाणी जी की भारतीय जनता पार्टी है, बीजेपी के लोग खुद कहते हैं कि वह रास्ते से भटक चुकी है. कितने लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी में आज घर बैठ गए हैं या पार्टी छोड़ चुके हैं.''

रमन सिंह के ईडी वाले बयान पर सीएम भूपेश का हमला

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी को लेकर केंद्र और बीजेपी नेताओं को घेरा है. सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें ये कहा गया है कि ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में छत्तीसगढ़ शासन को भी पक्षकार बनाया गया है. इस बयान पर सीएम भूपेश ने तंज कसते हुए कहा कि "क्या उस याचिका में ईडी ने ये जानकारी दी है कि नान प्रकरण में जांच कर रही है. नान घोटाले में 18 आरोपी थे. 9 के खिलाफ रायपुर विशेष न्यायालय एसीबी में आय से अधिक की संपत्ति का चालान भी पेश हो चुका है. लेकिन नौ लोगों को एक बार भी ईडी ने नहीं बुलाया. जांच पूरी होने की बात कहना हास्यास्पद है."

'ठाकुर साहब को नहीं है जानकारी': सीएम बघेल ने कहा कि "मुख्य मुद्दा ये है कि सीएम सर और सीएम मैडम कौन है. 2015 से नान घोटाले को लेकर कांग्रेस विधानसभा और सड़क पर जवाब मांग रही है. मेरी मांग पर प्रधानमंत्री जी ने जनवरी 2019 में ईडी से नान प्रकरण की जांच का आदेश देने की जानकारी मीडिया के माध्यम से ठाकुर साहब को दे दी थी.अब सवाल ये उठता है क्या इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने रमन सिंह को नहीं दी. क्योंकि वो तो बार-बार मिलते रहते हैं. इसके बारे में सीएम मैडम और सीएम सर के बारे में वह जानकारी दें."

केंद्र के विज्ञापन पर उठाए सवाल : सीएम भूपेश ने पीएम मोदी के नाम से छपे विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं. सीएम भूपेश ने कहा कि ''पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य के उपलब्धियों के बारे में विज्ञापन आया है. नारी शक्ति अब सशक्त और छत्तीसगढ़ में कितने शौचालय बने कितने उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिए गए और जनजीवन मिशन के माध्यम से कितने को कनेक्शन मिला. इसके आंकड़ों का विज्ञापन आया है. प्रधानमंत्री तो पूरे देश के होते हैं. देश भर में जितने उज्जवला गैस बांटा, शौचालय बनाएं, नल कनेक्शन दिए उसका विज्ञापन आता तो समझ में आता. पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य में कितने हुए उसका विज्ञापन है. मैं नहीं जानता कि इससे पहले कभी ऐसा विज्ञापन आया होगा.''

आर्थिक सर्वेक्षण में उज्जवला को भी जोड़ा : सीएम भूपेश ने कहा कि ''आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार की ओर से किया जाता तो उससे हमें भी डाटा मिलता और सभी राज्यों को मिलता. हितग्राहियों को उससे कितना लाभ मिला, कितना नहीं मिला .दूसरी बात ये है कि नए हितग्राही कितने हैं उसको लाभान्वित करना है उसके लिए योजना बनाना है. वह तो हुआ नहीं. आवास की मांग लगातार भारतीय जनता पार्टी कर रही है. उसके लिए हमने 3200 करोड़ बजट आवंटन में रखा है. इसके अलावा जो नए हितग्राही हैं. उसका सर्वे करा रहे हैं. शौचालय की स्थिति भी देख लें और उज्जवला गैस योजना के तहत कितने लोग उसे रिफिलिंग करवा रहे हैं. उसका उपयोग हो रहा है या नहीं. यह भी सर्वे में रखा गया है.''

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का बयान भ्रष्टाचारी भाजपा में जाकर हो जाते हैं सही


रमन सिंह से सीएम भूपेश का सवाल : सीएम भूपेश ने रमन सिंह से सवाल किया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि ''क्या रमन सिंह को कोई जिम्मेदारी दी गई है. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं लड़ा जाएगा. इस बात को पहले बताएं.'' वहीं बीजेपी के स्थापना दिवस और विपक्ष को लेकर भी भूपेश बघेल ने अपनी बात रखी. सीएम भूपेश बघेल ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि '' जो अटल जी और आडवाणी जी की भारतीय जनता पार्टी है, बीजेपी के लोग खुद कहते हैं कि वह रास्ते से भटक चुकी है. कितने लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी में आज घर बैठ गए हैं या पार्टी छोड़ चुके हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.