रायपुर: कोरोना टीकाकरण और वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. सीएम ने पीएम से कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की जानकारी मांगी है. छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सीएम बघेल ने खत में लिखा कि इस महा टीकाकरण के लिए कितनी वैक्सीन राज्य को हर महीने मिलेगी और उसकी दर क्या होगी ? सीएम ने अनुरोध किया है कि वैक्सीन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें ली जाएं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला लिया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगेगी. 1 मई आने में सिर्फ 9 दिन बचे हैं इसलिए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को खत लिखकर जानकारी देने का अनुरोध किया है.
कोरोना का कहर: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की सभी सीमाएं सील
- मुख्यमंत्री ने पत्र में अनुरोध किया है कि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गई है इसलिए भारत बायोटेक द्वारा 'सीरम' की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाए.
- केंद्र एवं राज्य सरकारें दोनों ही नागरिकों से टैक्स से आय अर्जित करती हैं इसलिए वैक्सीन की दरें दोनों के लिए समान होनी चाहिए.
- सीएम ने अनुरोध किया है कि जानकारी जल्द से जल्द प्रदान की जाए, जिससे राज्य सरकार महा टीकाकरण अभियान की तैयारी कर सके. बजट व्यवस्था, तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण हो सके.
छत्तीसगढ़ में मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया है कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी. एक मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.