रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने झारखंड से अच्छी खबर आने की बात कही है. वहीं झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने पर विश्वास जताया है.
सीएम भूपेश ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज नहीं खाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'किसी के खाने-पीने पर सवाल नहीं है, लेकिन जो लोग खाते हैं उनके लिए तो व्यवस्था होनी चाहिए. पूरे देश में प्याज की कमी है प्याज 100 रुपए किलो के पार हो चुका है, सरकार इसके लिए व्यवस्था नहीं कर पा रही है. प्रदेश में भी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, प्याज की बढ़ती कीमतों की लगातार खबरें आ रही है इसके बाद भी सरकार का इस ओर ध्यान नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.'