रायपुर: मुख्यमंत्री बघेल ने हरविंदर सिंह होरा के निधन पर दुख जताया है. सीएम विधायक गुरुमुख सिंह होरा के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पहुंचे और परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने गुरुमुख सिंह होरा से मिलकर ढांढस बंधाया. हरविंदर सिंह होरा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी.
सोमवार रात हरविंदर होरा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इस दौरान नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया, राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया और छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, मोहन मरकाम, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर किरणमयी नायक भी उपस्थित थीं.