ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखा पत्र, खनिज रॉयल्टी दरों में वृद्धि की मांग

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:48 AM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी से खनिज रॉयल्टी दरों में वृद्धि की मांग की. उन्होंने पत्र के माध्यम से खनिजों की रॉयल्टी दरों को तीन साल की अवधि के बाद फिर से संशोधित करने का अनुरोध किया है.

cm baghel demands increase in mineral royalty rates
सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रलहाद जोशी को लिखा पत्र

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दरों को तीन साल की अवधि के बाद फिर से संशोधित करने का अनुरोध किया है.

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखा पत्र

उन्होंने कहा है कि खनिज रॉयल्टी दरों में वृद्धि नहीं होने से छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व की काफी हानि हो रही है. इससे राज्य की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए वित्तीय प्रबंधन में परेशानी आ रही है.

सीएम बघेल ने केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में खनिज रॉयल्टी राजस्व प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं के सुचारू संचालन के लिए उचित वित्तीय प्रबंधन बेहद आवश्यक है.

मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा खनिज रॉयल्टी दरों में एक सितम्बर 2014 को संशोधन किया गया था. एक्ट की धारा के प्रावधान के अनुसार विगत संशोधन से तीन साल की अवधि बीत जाने के बाद एक सितम्बर 2017 से रॉयल्टी दरों में संशोधन किया जाना था, लेकिन अभी तक रायल्टी दरों में संशोधन नहीं किया गया है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दरों को तीन साल की अवधि के बाद फिर से संशोधित करने का अनुरोध किया है.

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखा पत्र

उन्होंने कहा है कि खनिज रॉयल्टी दरों में वृद्धि नहीं होने से छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व की काफी हानि हो रही है. इससे राज्य की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए वित्तीय प्रबंधन में परेशानी आ रही है.

सीएम बघेल ने केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में खनिज रॉयल्टी राजस्व प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं के सुचारू संचालन के लिए उचित वित्तीय प्रबंधन बेहद आवश्यक है.

मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा खनिज रॉयल्टी दरों में एक सितम्बर 2014 को संशोधन किया गया था. एक्ट की धारा के प्रावधान के अनुसार विगत संशोधन से तीन साल की अवधि बीत जाने के बाद एक सितम्बर 2017 से रॉयल्टी दरों में संशोधन किया जाना था, लेकिन अभी तक रायल्टी दरों में संशोधन नहीं किया गया है.

Intro:मुख्यमंत्री ने खनिज रायल्टी दरों में वृद्धि के लिए केन्द्रीय कोयला खान मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार के कोयला खान मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर एम.एम.डी.आर. एक्ट 1957 के तहत मुख्य खनिजों की रायल्टी दरों को तीन वर्ष की अवधि के पश्चात पुनः संशोधित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि तीन वर्ष की अवधि के पश्चात खनिज की रायल्टी दरों में वृद्धि नहीं होने से छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व की हानि हो रही है, इससे राज्य द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए वित्तीय प्रबंधन में कठिनाई आ रही है।

Body:मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कोयला खान मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में खनिज रायल्टी राजस्व प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इसके सुचारू संचालन के लिए उचित वित्तीय प्रबंधन आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा मुख्य खनिजों की रायल्टी दरों में निर्धारित समयावधि में संशोधन नहीं होने के कारण राजस्व प्राप्ति में प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

Conclusion:मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है कि भारत सरकार खान मंत्रालय द्वारा पूर्व में मुख्य खनिजों की रायल्टी दरों में एक सितम्बर 2014 को संशोधन किया गया था। एक्ट की धारा के प्रावधान के अनुसार विगत संशोधन से तीन वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद एक सितम्बर 2017 से रायल्टी दरों में संशोधन किया जाना था, किन्तु आज पर्यन्त रायल्टी दरों में संशोधन नहीं किया गया है। उन्होंने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री से मुख्य खनिजों की रायल्टी दरों में वृद्धि किए जाने संबंधी अधिसूचना शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है, जिससे छत्तीसगढ़ को बढ़ी हुई दर पर खनिज राजस्व मिल सके।
Last Updated : Feb 6, 2020, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.