रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान दिवस के मौके पर किसानों को बधाई दी है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं किसान दिवस के मौके पर जन-जन के पालनहार को नमन करता हूं.
बघेल ने लिखा कि 'आज किसान दिवस के अवसर पर हम सब धरती मां के सपूत और जन-जन के पालनहार किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर मैं किसान हितों की प्राथमिकता को दोहराता हूं. हम किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे'.
-
आज #FarmersDay के अवसर पर हम सब माँ धरती के सपूत एवं जन जन के पालनहार किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर मैं किसान हितों की प्राथमिकता को दोहराता हूँ। हम किसानों की ख़ुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। pic.twitter.com/q5Fg99S904
">आज #FarmersDay के अवसर पर हम सब माँ धरती के सपूत एवं जन जन के पालनहार किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2019
इस अवसर पर मैं किसान हितों की प्राथमिकता को दोहराता हूँ। हम किसानों की ख़ुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। pic.twitter.com/q5Fg99S904आज #FarmersDay के अवसर पर हम सब माँ धरती के सपूत एवं जन जन के पालनहार किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2019
इस अवसर पर मैं किसान हितों की प्राथमिकता को दोहराता हूँ। हम किसानों की ख़ुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। pic.twitter.com/q5Fg99S904
चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है किसान दिवस
बता दें कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसके लिए 23 दिसंबर को देश में किसान दिवस मनाया जाता है. भारत में किसान दिवस देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है.
किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह
किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 को हुआ था. उन्होंने भारतीय किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई सुधार कार्य किए थे. इसकी बड़ी वजह यह थी कि वह खुद भी किसान परिवार से थे और किसानों की समस्या को अच्छी तरह समझ सकते थे.