रायपुर : बस्तर की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, इसके साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं, लेकिन बीजेपी द्वारा लगातार सरकार पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, 'सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और सभी को सुरक्षा दी जाएगी'.
सीएम ने कहा कि, 'सुरक्षा सभी के लिए जरूरी है और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं. रही बात विधायक भीमा मंडावी की तो उन्होंने अपनी सारी सुरक्षा खुद ही हटवाई थी. अब कोई कहीं बिना बताए जाएगा और कोई घटना यदि घटित हो जाती है तो उसके लिए पुलिस बल को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है'.
'हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार'
उन्होंने कहा कि, 'बस्तर में हमारी अनेक योजनाएं चल रही हैं. बस्तर के तमाम क्षेत्रों में हमारे आला अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है कहीं से भी इस तरीके की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमारे सुरक्षा बल और हमारी सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है'.
पढ़ें :दंतेवाड़ा उपचुनाव: दिल्ली से लगी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के नाम पर मुहर
बीजेपी ने उठाए सवाल
दरअसल, बीजेपी लगातार बस्तर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते आ रही है. बीजेपी का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी के लोग बस्तर में सुरक्षित नहीं हैं, वहां उनके विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी गई थी और अभी भी सरकार उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है.