रायपुर: पिछले 4 दिनों से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने मिला. इससे गर्मी की तपिश से फिलहाल थोड़ी राहत मिली है. शहरों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी देखने को मिली है. रविवार को राजधानी में धूप जरूर निकली हुई थी, लेकिन हवा में नमी के कारण गर्मी की तपिश कम महसूस की गई. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने छत्तीसगढ़ में आज के मौसम को लेकर बताया कि " मौसम में बदलाव हुआ है. हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में कमी हुई है. बंगाल की खाड़ी से हल्की नमीयुक्त हवाएं चल रही है. इन हवाओं से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. आज से अधिकतम तापमान बढ़ सकता है."
Chhattisgarh Corona Update आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, पॉजिटिविटी दर बढ़ी
प्रदेश के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया.