बलरामपुर: बलरामपुर में 3 दिनों तक हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद आसमान में बादल छाए रहे. आज रविवार को चमकदार धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है. बलरामपुर में आज रात को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: पल्ली-नारायणपुर रोड का निरीक्षण करने पहुंचे दंतेवाड़ा जिले के नए एसपी
बारिश और ओलावृष्टि के बाद खुला मौसम
बलरामपुर के आसपास के गांवों में हुई ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज एक बार फिर से सर्द हो गया था. जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड दोबारा झेलनी पड़ी. लेकिन आज रविवार को मौसम में काफी हद तक सुधार आ गया. क्योंकि दोपहर होते-होते सूरज निकल आया और फिर दिनभर चमकदार धूप खिली रही. जिससे हर किसी को सर्दी के प्रकोप से काफी राहत मिली. बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं से लोगों को कड़ाके की ठंड दोबारा झेलनी पड़ी. लेकिन रविवार की सुबह मौसम में काफी हद तक सुधार आ गया. सूरज निकल आया और फिर दिनभर चमकदार धूप खिली रही.
बाजारों एवं सड़कों पर दिखी चहल-पहल
आज मौसम खुलने और सुहानी धूप निकलने के बाद बलरामपुर की सड़कों पर चहल-पहल दिखी, बारिश और कड़ाके की ठंड के कारण 3 दिनों तक घरों में कैद रहने के बाद लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले. आज रविवार का दिन होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने लोग पहुंचे. शहर के बाजारों में रौनक दिखी. हालांकि मौसम खुलने के बाद ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: कोरोना होम टेस्टिंग किट: कैसे होता है इसका इस्तेमाल, एक्सपर्ट से समझिए
तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड
बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम खुलने से ठंड में इजाफा हुआ है. आज बलरामपुर का न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान (Maximum temperature) 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगर आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आई तो शीतलहर के साथ पाला भी पड़ सकता है.