रायपुरः सिविल सर्विस (Civil service) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)आज है. परीक्षा के लिए रायपुर (Raipur) में 39 केन्द्र (39 centers) बनाए गए हैं. बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली(Union Public Service Commission New Delhi) की तरफ से आयोजित सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Civil Service Preliminary Exam 2021)आज 10 अक्टूबर को आयोजित की गई है.
छत्तीसगढ़ में कुल 63 केंद्र बनाए गए है, जिसमें रायपुर में 39 केंद्र हैं. वही, बिलासपुर में 24 केंद्र बनाए गए है. बताया जा रहा है कि रायपुर के 39 परीक्षा केंद्रो में 14 हजार 304 पंजीकृत बैठे. वहीं, परीक्षा में 6868 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे,वही 7436 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यानी कि 52 फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
रायपुर के 39 परीक्षा केंद्रो में 48 प्रतिशत छात्रों की उपस्तिथि रही
बताया जा रहा है कि पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित हुई. परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में अच्छे प्रश्न पूछे गए हैं. बहुत से प्रतिभागियों ने बताया कि वे पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा दे रहे है, अच्छा एक्सपीरियंस रहा.
2.30 बजे 4.30 तक दूसरी पाली की
वहीं, यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की प्रारंभिक दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे 4.30 बजे तक आयोजित की गई है. रायपुर में परीक्षा केंद्र ज्यादा होने के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग शामिल हुए है.
दो पाली में होगी परीक्षा
परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. परीक्षा की द्वितीय पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी. रायपुर में 39 और बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. रायपुर में 14 हजार 304 और बिलासपुर में 8 हजार 72 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
CGPSC 2020 की मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित
कोरोना प्रोटोकॉल जरूरी
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) का पालन करना होगा. इसके साथ ही कई नियमों को परीक्षा के दौरान सख्त कर दिया है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2021 आज से शुरु हो रही है.प्रदेश के कुल 39 केन्द्रों में ये परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान परिक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा.