रायपुर: लॉकडाउन में छूट के साथ ही शासन ने सिटी बसों के संचालन का निर्णय लिया, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इन सिटी बसों को शासन-प्रशासन के आदेशानुसार पूरी तरह सैनिटाइज करके रोड पर उतारा गया, बावजूद इसके सिटी बसों को सवारियां नहीं मिल रही हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने सिटी बसों के चालक और परिचालक को बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए गए थे. लोगों को यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ये सारी कवायद की जा रही है.
ऐहतियात के बावजूद बसों में सवारी की कमी
बस कंडक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बसों को चलाया जा रहा है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही यात्रियों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. बसों में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. इसके बाद भी सवारी नहीं मिल रही है. कोरोना के डर से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं. ज्यादातर लोग अपनी प्राइवेट गाड़ियों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि संक्रमण के पहले लोग सिटी बसों में ही सफर करते थे. इसके आलावा स्कूल, कॉलेज, ज्यादातर ट्रेनें और रोडवेज बसें बंद हैं, जिसके कारण भी सवारी की संख्या कम है.
पढ़ें:-रायपुर: कोरोना मरीज के कारण सड़क ब्लॉक, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहा है, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने और हैंड वॉश करने की अपील कर रहा है.