ETV Bharat / state

रायपुर में कब शुरू होगी सिटी बस की सुविधा ? - रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर

राजधानी रायपुर में 25 मार्च 2020 के बाद से आज तक सिटी बस का संचालन नहीं (city bus operation closed in Raipur) हो पाया है. हाल ही में रायपुर नगर निगम ने पुराना टेंडर निरस्त किया और नया टेंडर जारी किया. लेकिन अबतक कोई भी टेंडर नहीं आने के कारण सिटी बस के संचालन में कुछ महीने का वक्त और लग सकता (Raipur residents upset closure of city bus service in Raipur) है. रायपुर में सिटी बस सर्विस शुरू नहीं होने से लोग परेशान हैं.

Raipur residents upset closure of city bus service in Raipur
सिटी बस की सुविधा
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:00 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगा दिया गया (city bus operation closed in Raipur) था. लॉकडाउन में सभी ट्रांसपोर्ट सुविधा बंद थी. कोरोना संक्रमण घटने के बाद ट्रांसपोर्ट सुविधाएं शुरू की गई, लेकिन राजधानी रायपुर में 25 मार्च 2020 के बाद से आज तक सिटी बस का संचालन नहीं हो पाया है. हाल ही में रायपुर नगर निगम ने पुराना टेंडर निरस्त किया और नया टेंडर जारी किया. लेकिन अबतक कोई भी टेंडर नहीं आने के कारण सिटी बस के संचालन में कुछ महीने का वक्त और लग (Raipur residents upset closure of city bus service in Raipur) सकता है.

रायपुर में कब शुरू होगी सिटी बस की सुविधा

टेंडर में होगा बदलाव: रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया "शहर में सिटी बस के संचालन को लेकर टेंडर जारी किया गया है लेकिन उस टेंडर में ऐसी शर्ते हैं, जिसके कारण बीडर नही आ पा रहे है. टेंडर में 1 से 2 नियमों को शिथिल करने की आवश्यकता है. जब नियमों में ढिलाई होगी तो मुझे लगता है कि बीड करने वाले भी आएंगे. हमें भी पता है कि शहर में सिटी बस की बेहद आवश्यकता है. जल्द ही नए नियमों के साथ टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी और सिटी बस की सुविधाएं शुरू होगी.

क्या कहना है सभापति का: रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा ''टेंडर के नियमों में भी बदलाव करने के लिए अधिकारियों से कहा गया है. हमें उम्मीद है कि सिटी बस लगभग 3 महीने में शुरू हो पाएगी. पहले जो टेंडर निकाला गया था, उसमें टेक्निकल प्रॉब्लम भी थी. कोरोना काल के दौरान का टैक्स माफ करने कहा जा रहा था. बीच का रास्ता निकाल कर सिटी बस का संचालन किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें: टेंडर के अभाव में थमे सिटी बस के पहिए, निगम से आस लगाए बैठी बस्तर की जनता

आम नागरिकों को हो रही परेशानी: पिछले सवा सालों से सिटी बस बंद होने के कारण आम नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम नागरिकों को सफर करने के लिए सिटी बस में कम किराया देना पड़ता था. सिटी बस के संचालन नहीं होने के कारण शहर में ऑटो संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है, जिसके कारण आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है.

करना होगा इंतजार: नई टेंडर प्रक्रिया में नगर निगम ने शर्तें रखी हैं. इन शर्तों की वजह से भी टेंडर प्रक्रिया अटकी हुई है. हालांकि अब रायपुर नगर निगम की ओर से टेंडर की शर्तों में बदलाव कर नया टेंडर जारी किया जाएगा. इसमें लगभग 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है. यानी रायपुर सिटी बस सुविधा को लेकर शहर की जनता को कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगा दिया गया (city bus operation closed in Raipur) था. लॉकडाउन में सभी ट्रांसपोर्ट सुविधा बंद थी. कोरोना संक्रमण घटने के बाद ट्रांसपोर्ट सुविधाएं शुरू की गई, लेकिन राजधानी रायपुर में 25 मार्च 2020 के बाद से आज तक सिटी बस का संचालन नहीं हो पाया है. हाल ही में रायपुर नगर निगम ने पुराना टेंडर निरस्त किया और नया टेंडर जारी किया. लेकिन अबतक कोई भी टेंडर नहीं आने के कारण सिटी बस के संचालन में कुछ महीने का वक्त और लग (Raipur residents upset closure of city bus service in Raipur) सकता है.

रायपुर में कब शुरू होगी सिटी बस की सुविधा

टेंडर में होगा बदलाव: रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया "शहर में सिटी बस के संचालन को लेकर टेंडर जारी किया गया है लेकिन उस टेंडर में ऐसी शर्ते हैं, जिसके कारण बीडर नही आ पा रहे है. टेंडर में 1 से 2 नियमों को शिथिल करने की आवश्यकता है. जब नियमों में ढिलाई होगी तो मुझे लगता है कि बीड करने वाले भी आएंगे. हमें भी पता है कि शहर में सिटी बस की बेहद आवश्यकता है. जल्द ही नए नियमों के साथ टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी और सिटी बस की सुविधाएं शुरू होगी.

क्या कहना है सभापति का: रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा ''टेंडर के नियमों में भी बदलाव करने के लिए अधिकारियों से कहा गया है. हमें उम्मीद है कि सिटी बस लगभग 3 महीने में शुरू हो पाएगी. पहले जो टेंडर निकाला गया था, उसमें टेक्निकल प्रॉब्लम भी थी. कोरोना काल के दौरान का टैक्स माफ करने कहा जा रहा था. बीच का रास्ता निकाल कर सिटी बस का संचालन किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें: टेंडर के अभाव में थमे सिटी बस के पहिए, निगम से आस लगाए बैठी बस्तर की जनता

आम नागरिकों को हो रही परेशानी: पिछले सवा सालों से सिटी बस बंद होने के कारण आम नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम नागरिकों को सफर करने के लिए सिटी बस में कम किराया देना पड़ता था. सिटी बस के संचालन नहीं होने के कारण शहर में ऑटो संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है, जिसके कारण आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है.

करना होगा इंतजार: नई टेंडर प्रक्रिया में नगर निगम ने शर्तें रखी हैं. इन शर्तों की वजह से भी टेंडर प्रक्रिया अटकी हुई है. हालांकि अब रायपुर नगर निगम की ओर से टेंडर की शर्तों में बदलाव कर नया टेंडर जारी किया जाएगा. इसमें लगभग 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है. यानी रायपुर सिटी बस सुविधा को लेकर शहर की जनता को कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 28, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.