ETV Bharat / state

chitrashi rawat to marry boyfriend dhruvaditya: 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला करने जा रही शादी, चित्राशी ने हनीमून प्लान का किया खुलासा

सिनेमा जगत से भी आए दिन किसी न किसी अभिनेता और अभिनेत्री की शादी की खबरें आ रही हैं. अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी के बाद बॉलीवुड की एक और अदाकारा की शादी से जुड़ी खबरें आ रही हैं. हम बात करे रहे हैं शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत की. एक्ट्रेस चित्राशी रावत 4 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी परिवार वालों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होगी.

chitrashi rawat to marry boyfriend dhruvaditya
एक्ट्रेस चित्राशी रावत करने जा रही शादी
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 12:35 PM IST

रायपुर: ध्रुव और चित्राशी की शादी 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होने जा रही है. अभिनेत्री चित्राशी रावत ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी कोमल चौटाला का किरदार निभाया था. लगभग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद यह कपल शादी करने जा रहा है. इसके साथ ही कोमल ने कई फिल्मों में काम किया है, चित्राशी रावत देहरादून की रहने वाली है.

कौन हैं चित्राशी के होने वाले पति? : ध्रुवादित्य भगवानानी भी पेशे से अभिनेता हैं, जिन्होंने 'फ्लाइट', 'द ग्रे' जैसी फिल्मों में काम किया हैं. इसके साथ ही उन्होंने हंगामा प्ले वेब सीरीज 'डैमेज्ड' में भी काम किया हैं. चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी पिछ ले 11 साल से लॉग टाइम रिलेशनशिप में रहे हैं.

कैसे हुई चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात: चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने उसके प्रेमी की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ने लगा.

यह भी पढ़ें: Chitrashi Rawat: चक दे इंडिया फिल्म की अभिनेत्री चित्राशी रावत बनेंगी रायपुर की बहू

हनीमून के प्लान का किया खुलासा: एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की. जब एक्ट्रेस से शादी के बाद उनके हनीमून प्लान के बारे में पूछा गया, तो चित्राशी ने कहा कि "अभी उनके पास इसके बारे में सोचने का वक्त नहीं है. इसके बारे में बाद में देखा जाएगा."

फिल्म 'चक दे इंडिया' से मिली पहचान: चित्राशी रावत अपने अभी तक के करियर में 'चक दे इंडिया', ‘फैशन’, ‘लक’, ‘तेरे नाल लव हो गया,’ ‘प्रेममयी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो टीवी शो ‘F.I.R’ में इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला की भूमिका के लिए भी काफी फेमस हैं. चित्राशी रावत को शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाला का रोल निभाने का मौका मिला. इस फिल्म चित्राशी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई.

रायपुर: ध्रुव और चित्राशी की शादी 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होने जा रही है. अभिनेत्री चित्राशी रावत ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी कोमल चौटाला का किरदार निभाया था. लगभग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद यह कपल शादी करने जा रहा है. इसके साथ ही कोमल ने कई फिल्मों में काम किया है, चित्राशी रावत देहरादून की रहने वाली है.

कौन हैं चित्राशी के होने वाले पति? : ध्रुवादित्य भगवानानी भी पेशे से अभिनेता हैं, जिन्होंने 'फ्लाइट', 'द ग्रे' जैसी फिल्मों में काम किया हैं. इसके साथ ही उन्होंने हंगामा प्ले वेब सीरीज 'डैमेज्ड' में भी काम किया हैं. चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी पिछ ले 11 साल से लॉग टाइम रिलेशनशिप में रहे हैं.

कैसे हुई चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात: चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने उसके प्रेमी की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ने लगा.

यह भी पढ़ें: Chitrashi Rawat: चक दे इंडिया फिल्म की अभिनेत्री चित्राशी रावत बनेंगी रायपुर की बहू

हनीमून के प्लान का किया खुलासा: एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की. जब एक्ट्रेस से शादी के बाद उनके हनीमून प्लान के बारे में पूछा गया, तो चित्राशी ने कहा कि "अभी उनके पास इसके बारे में सोचने का वक्त नहीं है. इसके बारे में बाद में देखा जाएगा."

फिल्म 'चक दे इंडिया' से मिली पहचान: चित्राशी रावत अपने अभी तक के करियर में 'चक दे इंडिया', ‘फैशन’, ‘लक’, ‘तेरे नाल लव हो गया,’ ‘प्रेममयी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो टीवी शो ‘F.I.R’ में इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला की भूमिका के लिए भी काफी फेमस हैं. चित्राशी रावत को शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाला का रोल निभाने का मौका मिला. इस फिल्म चित्राशी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई.

Last Updated : Feb 3, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.