रायपुर: छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. बीते चार महीने में रायपुर पुलिस ने कुल 24 डायरेक्टरों को (chit fund companies fraud in chhattisgarh) गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ से फरार चल रहे चिटफंड कंपनियों डायरेक्टरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. चिटफंड कंपनियों के इन फरार निदेशकों का सुराग मिल गया है. जल्द ही पुलिस देश के अलग अलग राज्यों में छिपे चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों को गिरफ्तार करेगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक छत्तीसगढ़ से 40 चिटफंड निदेशक ( Police action on directors of chit fund companies) फरार हैं. जिनकी तलाश में जल्द ही टीमें रवाना की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां नीलाम !: राजधानी रायपुर में चिटफंड के डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है. जिनकी संपत्ति की जानकारी पुलिस को मिल रही है. उसके बाद कोर्ट के माध्यम से उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है. उसके बाद जिला प्रशासन उन संपत्तियों को नीलाम कर रही है, ताकि निलामी के बाद पीड़ित निवेशकों के पैसे लौटाए जा सके. पुलिस ने 31 मामलों को कोर्ट में पेश किया है. जिसमें से 10 कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश न्यायालय ने दे दिया है. इसमें से 5 कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर नीलाम कर दिया गया है. जिसमें 7 करोड़ से अधिक रुपये प्राप्त हो चुके हैं. जिसे पीड़ित निवेशेकों को बांटने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 4 माह में 13 चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क, निवेशकों को लौटाए गए 11 करोड़ रुपये
5 कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश: रायपुर कोर्ट ने पांच चिटफंड कंपनियों की कुर्की के आदेश दिए हैं. जिसकी प्रक्रिया कलेक्टोरेट कार्यालय से पूरी होगी. कुर्की के बाद जल्द ही उनकी संपत्ति की नीलामी की जाएगी. वहीं 10 प्रकरण ऐसे हैं जो जिला न्यायालय में प्रक्रियाधीन हैं. जिसमें आने वाले समय में अंतिम कार्रवाई होनी है. साथ ही चिटफंड के फरार डायरेक्टरों की भी लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. चिटफंड के नोडल अधिकारी कीर्तन राठौर ने बताया कि करीब 40 प्रकरण चिटफंड के पहले से दर्ज थे. एसएसपी के निर्देश के बाद 4 माह में 24 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमे से कई डायरेक्टरो को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. इसमें कुछ ऐसे भी डायरेक्टर थे, जो अन्य राज्यों की जेल में थे. उनको भी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के कई डायरेक्टर फरार: पुलिस के मुताबिक करीब 40 डायरेक्टर फरार चल रहे हैं. जिनका क्लू पुलिस को मिल चुका है. कुछ डायरेक्टर दूसरे राज्यों की जेल में हैं. जिनको प्रोडक्शन रिमांड पर रायपुर लाया जाएगा. वहीं बाकी डायरेक्टरों के संबंधित पते और उनकी संपत्तियों वाली जगहों पर टीमें भेजी जा रही है. जल्द ही फरार डायरेक्टर भी पुलिस गिरफ्त में होंगे. पुलिस चिटफंड मामले को गंभीरता से ले रही है. टीमें कई राज्यों से पतासाजी कर लौट चुकी है. जिन डायरेक्टरों का क्लू मिला है. वहां टीम भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी में डूबी रकम वापसी की आस लगाए निवेशक भर रहे हैं फॉर्म, लेकिन इसमें भी हैं कई खामियां
करीब 1420 करोड़ रुपये की ठगी का अनुमान: छत्तीसगढ़ के पुलिस थानों में दर्ज 436 केस के आधार पर 1420 करोड़ रुपए की ठगी का अनुमान है. इसमें निवेशकों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक है. वहीं निवेशकों से मंगाए आवेदन के आधार पर 25 लाख से ज्यादा निवेशकों से करीब 10 करोड़ रुपए की रिकवरी का पता चला है. जबकि सरकारी एजेंसियों को अब तक इन कंपनियों की 768 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी ही मिल पाई है. बताया जा रहा है कि कंपनियों के डायरेक्टर और जिम्मेदारों ने लोगों से ठगी के लिए प्रदेश में प्रॉपर्टी में निवेश दिखाया. लेकिन अब जांच में यह बात सामने आ रही है कि पूरा निवेश दिखावे के लिए ही था. क्योंकि जितनी रकम का निवेश किया गया है. उसके आधार पर प्रॉपर्टी नहीं मिल रही है.
किन जिलों में कितनी राशि लौटाई गई
जिला | लौटाई गई रकम | निवेशकों की संख्या |
राजनांदगांव | 10.76 करोड़ रुपये | 16,893 |
बिलासपुर | 24.20 लाख रुपये | 474 |
दुर्ग | 16.4 लाख रुपये | 01 |
बेमेतरा | 2.22 लाख | 5 |
सूरजपुर | 1.24 लाख | 12 |
जशपुर | 1.68 लाख | 09 |
जांजगीर चांपा | 95 हजार | 07 |
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों के आवेदनों पर नजर
रायपुर | 3,66,330 |
बलौदाबाजार | 1,68,435 |
जांजगीर चांपा | 1,90,465 |
गरियाबंद | 40,658 |
कांकेर | 1,80,000 |
सूरजपुर | 49,270 |
राजनांदगांव | 1,10,240 |
बलरामपुर | 31,943 |
धमतरी | 89,920 |
अंबिकापुर | 47,265 |
महासमुंद | 1,22,343 |
नारायणपुर | 6,452 |
कोंडागांव | 31,279 |
कोरबा | 77, 320 |
सुकमा | 4,454 |
बिलासपुर | 1,50,000 |
बस्तर | 3,000 |
बीजापुर | 18,324 |
दंतेवाड़ा | 2,100 |
जशपुर | 22,033 |
दुर्ग | 1,65,328 |