रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने पुलिस महानिदेशक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक के साथ मंगलवार को महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत जिला पंचायत के अधिकारियों से सीधे बात की और कई निर्देश दिए.
सीएस आरपी मंडल ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान के पहले पांच दिनों में अब तक सर्वे टीमों की ओर से बस्तर के सात जिलों में घर-घर जाकर दो लाख 57 हजार लोगों की मलेरिया के लिए रक्त जांच की गई, जिसमें 12 हजार 108 लोगों मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से ज्यादातर लोगों में पहले से मलेरिया का कोई लक्षण नहीं था.
मुख्य सचिव ने इन सभी व्यक्तियों के इलाज को पूरा करने पर जोर दिया. इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के सभी हॉस्टल, छात्रावास, पैरामिलिट्री कैम्प इत्यादि को भी कवर करने के निर्देश दिए हैं.