रायपुरः असम विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल मोर्चा संभाले हुए हैं. दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार का दौर जारी है. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल होली मनाने के बाद सोमवार दोपहर असम के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में असम में अच्छा वोटिंग प्रतिशत रहा है. आगे भी बेहतर होने की संभावना है. सीएम ने रवाना होने से पहले केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
असम विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम रवाना
असम में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को है. सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. दो दिन पहले ही सीएम असम दौरे से लौटे थे. अब दूसरे चरण होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार के लिए सीएम रवाना हो गए हैं. असम रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि असम चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़ कर कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान कर रहे हैं. पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत भी अच्छा रहा. आगे भी अच्छा रहने की उम्मीद उन्होंने जताई है.
तेज गेंदबाज से भी ज्यादा फेंकते हैं पीएम: सीएम बघेल
बंगाल चुनाव में साजिश करने का आरोप
वहीं पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मददान में वोटिंग प्रतिशत कम होने पर सीएम ने साजिश बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कुछ गड़बड़ होने पर सभी को चुनाव आयोग में जाने का अधिकार है. इस पर चुनाव आयोग ही फैसला करता है. सीएम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की. संक्रमण का बचाव ही एकमात्र उपाय है. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.