शिकागो : पहली बार उत्तरी-अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) की ओर से शिकागो के दूतावास सूट नेपरविले में छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन हुआ. NACHA ने पहले छत्तीसगढ़ी NRI सम्मेलन की मेजबानी करके इतिहास रच दिया.
इस मौके पर एनएसीएचए ने कवि सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया. एनआरआई को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया. उनके शानदार कविता पाठ से तालियों की गड़गड़ाहट से शिकागो का हॉल गूंज उठा. इस कार्यक्रम की देश और प्रदेश में जमकर प्रशंसा की जा रही है.
पद्मश्री ने बांधा समां
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने एनएसीएचए के प्रति योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया.
अध्यक्ष ने जताया आभार
नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि सम्मेलन की दिशा में योजना और जमीनी कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ. उन्होंने सुरेंद्र दुबे के प्रति आभार जताया.
अन्य देशों में भी होगा यह आयोजन
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने दृष्टि, मिशन और NACHA के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार पर बात की. उत्तरी अमेरिका में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद एनएसीएचए यूके ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों में और कई अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है.