रायपुर: RRR फिल्म के ऑस्कर विनिंग सांग नाटू नाटू के छत्तीसगढ़ी वर्जन को प्रोड्यूस करने वाले सिंधु शुक्ला इससे पहले भी कई भाषाओं के हिट गानों का छत्तीसगढ़ी वर्जन बना चुके हैं. इस गाने में छत्तीसगढ़ी भाषा के कई आकर्षक और मजेदार शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले भी मोहनी सॉन्ग इंटरनेशनल लेवल पर वायरल हो चुका है. छत्तीसगढ़ी नाटू नाटू को डॉक्टर जीशान खान और पेशे से इंजीनियर आशीष त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है. मनोज देवांगन और मनोज केशकर के ऊपर यह गाना फिल्माया गया है.
सोशल मीडिया में वायरल: नाटू नाटू सांग के छत्तीसगढ़ी वर्जन को अपनी आवाज देने वाले डेंटल सर्जन डॉक्टर जीशान खान ने बताया कि "इसके पहले भी मैं कॉलेज और स्कूलों में सिंगिंग करता था. इमरान सर के साथ जुड़ने के बाद मैं स्टेज शो करने लगा और मुझे अपॉर्चुनिटी मिली. नाटू नाटू ऑस्कर विनिंग सॉन्ग है तो दिमाग में कहीं ना कहीं था कि यह काफी ज्यादा वायरल होगा. लेकिन इतना ज्यादा वायरल हो जाएगा, यह नहीं पता था. सारे व्यूवर्स को थैंक्यू कहना चाहता हूं."
"बहुत खुशी हो रही है": इंजीनियर आशीष त्रिवेदी कहते हैं कि "मैं खुद को प्रोफेशनल सिंगर तो नहीं कहूंगा, लेकिन गाना मेरी हॉबी रही है. मैं काफी लंबे समय से गाना गाते आ रहा हूं. यह बड़ी अपॉर्चुनिटी हमें मिली और इसे हमने पूरा किया. यह गाना इतना वायरल होगा, यह हमने कभी सोचा नहीं था. इस कदर लोगों का प्यार मिलेगा, यह हमें पता नहीं था. बहुत खुशी हो रही है कि लोग हमारे इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: World Sparrow Day: आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व गौरैया दिवस, क्या है इसका महत्
"लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं": सिंगर्स के टीम लीडर इमरान बताते हैं कि "प्रोफेसर सिंधु शुक्ला को बॉलीवुड के गाने को छत्तीसगढ़ी भाषा में कन्वर्ट करके लिखने का बहुत शौक है. ऐसे ही पहले भी दो स्क्रिप्ट वे हमारे पास लाई थी. मैंने फीमेल सिंगर दिया मूलचंदानी के साथ मिलकर गाना गाया था. इस बार इस गाने के लिए मुझे लगा कि नए लोगों को मौका देना चाहिए. मैंने अपनी टीम में से दो सिंगर को इस गाने का मौका दिया. यह सॉन्ग आखिरकार इतना वायरल हो गया कि अब लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं."