रायपुर: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. आज कांग्रेस तीन महत्वपूर्ण बैठकें करने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चकी है. इसके बाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की भी बैठक बुलाई गई है. साथ ही जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की भी बैठक होगी.
लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के साथ ही आने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सचिव चंदन यादव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अरूण उरांव मौजूद रहेंगे.
थोड़ी ही देर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है.