रायपुर: छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी होने के बाद से प्रदेश में हल्की ठंड के शुरुआत हो चुकी है. पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड और अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. यहां पर न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी और कड़ाके की ठंड दिसंबर और जनवरी के महीने में पड़ने की संभावना है. लेकिन आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. chhattisgarh weather updates
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है. प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन लगातार जारी हैं. शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है." chhattisgarh weather news
यह भी पढ़ें: रायपुर में रोजगार का सुनहरा अवसर, इस कंपनी में नौकरी का मौका
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.5. डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया है.