रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून लौटने वाली है. लेकिन इसमें अभी कुछ दिन और लग सकते हैं. प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी है. रायपुर मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद प्रदेश में कुछ दिनों कर बारिश की संभावना बताई है. फिलहाल अगले हफ्ते तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
मानसून वापसी के बाद से महसूस होने लगेगी ठंड: रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश में प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. बताया है कि पूर्वी उत्तर दिशा से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनीं हुई है. जिसके चलते अगले 4-5 दिनों के बाद छत्तीसगढ़ समेत सीमावर्ती राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
अक्टूबर में हुई बारिश के आकंड़े: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह में अब तक 28.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में 21 मिमी बारिश हुई है. बारिश का प्रतिशत 33 फीसदी रही. सरगुजा संभाग में भी इस सप्ताह अच्छी बारिश हुई है. सरगुजा में 62 मिमी, जशपुर में 41.8 मिमी, सूरजपुर में 98.8 मिमी, कोरिया में 40.3 मिमी और बलरामपुर में 176 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 35.7 डिग्री तिल्दा में रिकॉर्ड हुआ. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री.