रायपुर: प्रदेश में पिछले 3 दिनों से दोपहर के समय अब हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा है. प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन बंद हो गया है. अब हवा की दिशा परिवर्तित होकर दक्षिण से आ रही है. जिसके कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होती जा रही है. पिछले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री के वृद्धि दर्ज की गई है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं.
प्रदेश के शहरों का तापमान: रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया.
Mangalwar Upay मंगलवार को इन टोटकों से हनुमान जी दूर करेंगे कष्ट
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी: इस महीने में 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जसपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.