रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस बार मॉनसून किसानों के लिए मुसीबत लेकर आया है. कई जगहों पर अल्प बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाई हैं. वहीं कई क्षेत्रों में जरुरत से ज्यादा पानी गिरने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां पिछले दो दिनों से बारिश के बाद तीसरे दिन बादल गायब रहे. बुधवार को भी मौसम गर्मी और उमस भरा रहा. वहीं बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की थी.
ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल तक निम्न दबाव का क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा तट के पास पश्चिम मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाब का क्षेत्र बना हुआ है. जो की समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में यह निम्न दाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है.
'' निम्न दाब उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा तट पर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका लगातार जैसलमेर, कोटा, गुना रायपुर, भवानीपटनम से होकर गुजर रहा है. जो पश्चिम मध्य और उत्तर आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा तट से लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक निम्न दाब बना रहा है. यहां, एक विंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है.''-जनकराम साहू, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान : मंगलवार को सर्वाधिक तापमान सक्ती में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया.