रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से मौसम साफ है. ऐसे में उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं का असर साफ दिख रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. रात में शीतलहर चलने के कारण तापमान में गिरावट हो रही है. इससे पहले बदली बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: रायपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिनों तक मौसम खुला रहेगा. रविवार को छठ पूजा पर डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान छत्तीसगढ़ का मौसम साफ रहेगा. सोमवार सुबह उगते सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंगे. उस दौरान भी मौसम शुष्क रहेगा. सुबह ठंड का एहसास होगा. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. अगले 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया.