रायपुर: पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी या रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है. बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी भी होने वाली है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा मौसम विभाग की तरफ से नहीं की गई है. मौसम विभाग ने मानसून वापसी की संभावित तिथि 10 अक्टूबर बताई है. मंगलवार को राजधानी में शहर के अलग-अलग इलाकों में कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई. बुधवार सुबह मौसम पूरी तरह से साफ होने के साथ ही तेज धूप निकली हुई है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगेगा.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि दक्षिण पूर्व झारखंड और आसपास के क्षेत्र में लो प्रेशर का क्षेत्र और चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक द्रोणिका दक्षिण झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ होते हुए तेलंगाना तक समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 33.7 डिग्री डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री दर्ज किया गया.