रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो सप्ताह से बारिश थमने की वजह शहरों का तापमान बढ़ गई है. शनिवार को राजधानी में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन सुबह के समय हल्के ठंड का एहसास भी होने लगा है. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5-6 दिनों के बाद छत्तीसगढ़ में कुछ दिन बारिश होगी. जिसके बाद प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलेगा और शीतऋतु की शुरुआत हो जाएगी.
मानसून के वापसी की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "एक सिस्टम दक्षिण भारतीय राज्यों के उपर मौजूद है. अभी इसका फैलाव तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश तक है. इसके बादल जल्द ही तेलंगाना, छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारतीय राज्यों तक पहुंच सकते हैं. इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 5-6 दिनों बाद बारिश होने की संभावना है."
जल्द होगी मानसून की विदाई: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, जून से सितंबर तक के महीनों को मानसूनी बारिश का महीना कहा जाता है. क्योंकि इसी दौरान मानसूनी बादलों की वजह से भारत में बारिश होती है. आधिकारिक तौर पर छत्तीसगढ़ से मानसून वापसी की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मानसून की विदाई अब हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.