ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 5 जुलाई तक 280.8 मिमी औसत बारिश - मानसून

छत्तीसगढ़ में मानसून शुरू होने के बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 5 जुलाई तक 280.8 मिमी बारिश हो चुकी है. गरियाबंद जिले में अब तक 319 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. जो 5 जुलाई तक की बारिश का 136.3 प्रतिशत है. अंबिकापुर जिले में 5 जुलाई तक 230.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है.

chhattisgarh-weather-and-rain-update-6-july
छत्तीसगढ़ में मानसून
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:48 AM IST

रायपुर: पिछले कुछ दिन उमस भरी गर्मी झेलने के बाद छत्तीसगढ़वासियों को बीते दो दिन हुई बारिश से राहत मिली. सोमवार शाम को भी बारिश हुई. जिससे मौसम अब कुछ खुशनुमा हो गया है. 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 280.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. अब तक कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 484.8 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 162.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

आज भी मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक हुई बारिश मानसून के लिहाज से काफी बेहतर मानी जा रही है.

1 जून से 5 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
कोरबा484.8 मिमी
सरगुजा230.2 मिमी
सूरजपुर315.7 मिमी
बलरामपुर271.8 मिमी
जशपुर323.8 मिमी
कोरिया252.3 मिमी
रायपुर268.1 मिमी
बलौदाबाजार351.5 मिमी
गरियाबंद319 मिमी
महासमुंद279.6 मिमी
धमतरी279.6 मिमी
बिलासपुर275 मिमी
मुंगेली194.9 मिमी
रायगढ़265.1 मिमी
जांजगीर चांपा326.4 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही290.9 मिमी
दुर्ग297.4 मिमी
कबीरधाम230.2 मिमी
राजनांदगांव189.3 मिमी
बालोद266.2 मिमी
बेमेतरा348.2 मिमी
बस्तर262.5 मिमी
कोंडागांव262.5 मिमी
कांकेर238.9 मिमी
नारायणपुर236.2 मिमी
सुकमा427 मिमी
बीजापुर292.2 मिमी

रायपुर में बारिश के बाद लोगों को मिली उमस और गर्मी से राहत, कई इलाकों में भरा पानी

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर31°C24°C
बिलासपुर31 °C25°C
दुर्ग32°C26°C
अंबिकापुर29°C24°C
कोरबा31°C25°C
रायगढ़32°C25°C
महासमुंद30°C24°C
जशपुर 28°C23°C
कांकेर29°C24°C
बस्तर 29°C23°C
दंतेवाड़ा30°C24°C
राजनांदगांव32°C24°C

रायपुर: पिछले कुछ दिन उमस भरी गर्मी झेलने के बाद छत्तीसगढ़वासियों को बीते दो दिन हुई बारिश से राहत मिली. सोमवार शाम को भी बारिश हुई. जिससे मौसम अब कुछ खुशनुमा हो गया है. 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 280.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. अब तक कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 484.8 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 162.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

आज भी मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक हुई बारिश मानसून के लिहाज से काफी बेहतर मानी जा रही है.

1 जून से 5 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
कोरबा484.8 मिमी
सरगुजा230.2 मिमी
सूरजपुर315.7 मिमी
बलरामपुर271.8 मिमी
जशपुर323.8 मिमी
कोरिया252.3 मिमी
रायपुर268.1 मिमी
बलौदाबाजार351.5 मिमी
गरियाबंद319 मिमी
महासमुंद279.6 मिमी
धमतरी279.6 मिमी
बिलासपुर275 मिमी
मुंगेली194.9 मिमी
रायगढ़265.1 मिमी
जांजगीर चांपा326.4 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही290.9 मिमी
दुर्ग297.4 मिमी
कबीरधाम230.2 मिमी
राजनांदगांव189.3 मिमी
बालोद266.2 मिमी
बेमेतरा348.2 मिमी
बस्तर262.5 मिमी
कोंडागांव262.5 मिमी
कांकेर238.9 मिमी
नारायणपुर236.2 मिमी
सुकमा427 मिमी
बीजापुर292.2 मिमी

रायपुर में बारिश के बाद लोगों को मिली उमस और गर्मी से राहत, कई इलाकों में भरा पानी

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर31°C24°C
बिलासपुर31 °C25°C
दुर्ग32°C26°C
अंबिकापुर29°C24°C
कोरबा31°C25°C
रायगढ़32°C25°C
महासमुंद30°C24°C
जशपुर 28°C23°C
कांकेर29°C24°C
बस्तर 29°C23°C
दंतेवाड़ा30°C24°C
राजनांदगांव32°C24°C
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.