रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से 29 अक्टूबर रविवार को विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाएं राज्य के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में होगी. परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट लिंक Vyapamonline.cgstate.gov.in/online से एडमीट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
दो पालियों में होगी परीक्षा: परीक्षा नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार सीबीएएस 2023 भर्ती परीक्षा, जिसका आयोजन 15 अक्टूबर को किया जाना था. उसे स्थगित कर दिया गया था. अब ये परीक्षा रविवार 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को व्यापम की वेवसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
जानिए परीक्षा का समय: पहली पाली में ये परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक होगी. इसमें सहायक प्रबंधक जैसे फिल्ड ऑफिसर, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक की भर्ती परीक्षा ली जाएगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक कनिष्ठ प्रबंधक और कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग जैसे ट्रेजरी विशेषज्ञ, मुख्य लेखापाल, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है. कुल 31 जिलों में ये परीक्षा आयोजित होगी.
हाल ही में निकली ये भर्तियां: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल, वाहन चालक, ट्रेडमैन के 5967 पदों पर भर्ती निकली है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला बल के लिए सीजी पुलिस की ओर से वैकेंसी निकाली गई है.इसके लिए 18 से 28 साल की आयु का उम्मीदवार पुलिस विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवार का दसवीं और 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार के पास एजुकेशन सर्टिफिकेट के अलावा आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज होना बेहद जरूरी है.