रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में आब बदलाव दिखने लगा है. मौसम धीरे धीरे गर्म होन लगा है. मौसम में इस परिवर्तन का असर सब्जियों और फलों की कीमतों पर पड़ने वाला है. लिकेन फिलहाल फलों और सब्जियां की कीमतें में स्थिरता बनी हुई है. लेकिन गर्मियों की वजह से फल महंगे हुए हैं. टमाटर की बाजार में कीमत 10 रुपए में एक किलो है. वहीं बैंगन रायपुर में 20 रुपये का है. करेला का भाव बाजार में 40 रुपये किलो है. पत्ता गोभी 12 रुपये का है. फूल गोभी बाजार में 20 रुपये किलो मिल रहा है. लौकी भी 10 रुपये का एक किलो है. कद्दू बाजार में 20 रुपये का एक किलो मिल रहा है. शिमला मिर्च और बरबटी रायपुर में 20 रुपये के एक किलो मिल रहे हैं. भिंडी का भाव 40 रुपये का किलो है.
हरी सब्जियां की कीमतें: रायपुर में 80 रुपये में अदरक एक किलो मिल रहा है. लहसुन की कीमत भी 80 रुपये की एक किलो है. हरी मिर्च का भाव 40 रुपये किलो पर है. धनिये का पत्ता 60 रुपये का किलो है. नींबू बाजार में 10 रुपये का 3 है. चुकंदर का भाव 20 रुपये किलो है. जिमिकंद 30 रुपये किलो पर है. मटर 20 रुपये की कीमत है. गाजर की कीमत भी 20 रुपये किलो ही है. कच्चे केले का भाव 20 रुपये किलो है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल प्राइस
फल इतने की: पक्के केले की बाजार में कीमत 50 रुपये दर्जन है. सेवफल 120 रुपये की एक किलो है. अनार एक किलो 140 रुपये की है. संतरे की कीमत 60 रुपये किलो है. अमरूद भी 40 रुपये का एक किलो है. मौसंबी का भाव 60 रुपये का किलो है. अंगूर का भाव 80 रुपये है. वहीं चीकू 80 रुपये का एक किलो है.