ETV Bharat / state

Chhattisgarh urban body election 2021: विष्णुदेव साय ने बघेल सरकार पर कसा तंज, लोगों से की वोटिंग की अपील - Vishnudev Sai appealed to the people to vote

मतदान से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) ने लोगों से वोट करने की अपील (Vishnudev Sai appealed to the people to vote) के साथ बघेल सरकार से सवालों के माध्यम से कई निशाने साधे (Vishnudev Sai asked many questions to the Baghel government) हैं.

Vishnudev Sai took a jibe at the Baghel government
विष्णुदेव साय ने बघेल सरकार पर तंज
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:41 PM IST

रायपुरः प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरी निकायों (Chhattisgarh urban body election 2021) में कल मतदान होना है. निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां (Election commission completed preparations for voting) पूरी कर ली हैं. चुनाव बैलेट पेपर से कराया जा (Chhattisgarh election on ballot paper) रहा है. 15 निकायों में कुल 387 वार्ड हैं. मतदान के लिए 1035 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें बिरगांव में 40 वार्ड और 95 मतदान केंद्र हैं.

यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh municipal elections 2021: दस जिलों के 15 निकायों में कल चुनाव, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग

मतदान से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है. साथ ही ये वादा किया है कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो प्रदेश के लोगों का हक छीनकर उनको कर्जदार बनाने वाली सरकार को सबक सिखाया (Vishnudev Sai taunt Baghel government) जाएगा.

इस दौरान साय ने बघेल सरकार से सवालों के माध्यम से कई निशाने साधे हैं...

  • 51 हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी छतीसगढ़ प्रदेश के 40 लाख लोगों के घर बनाने का पैसा क्यों नहीं दिया?
  • प्रदेश के 10 लाख युवाओं का 9 हजार करोड़ का बेरोजगारी भत्ता क्यों दबा लिया?
  • स्व सहायता समूह की 1 लाख महिलाओं से एक झटके में रोजगार छीन प्रदेश के 5 लाख लोगों को भूखा मरने क्यों छोड़ दिया?
  • 800 करोड़ का बिजली बिल हाफ करके प्रतिवर्ष 1000 करोड़ का अतिरिक्त्त भार बिजली टैरिफ बढ़ाकर जनता पर क्यों डाला?
  • मंडी शुल्क हटाने की बात कहकर दाल और पोहा जैसी गरीब जनता द्वारा इस्तेमाल की जानी वाली रोजमर्रा की वस्तुओ पर मंडी शुल्क क्यों लगाया?
  • लोगों से 20 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की बात कह 20रु का भी मुफ्त इलाज क्यों नही दिया? यूनिवर्सल हेल्थ स्किम को क्यों लागू नहीं किया?
  • बात है छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के बोल-बोल कर छत्तीसगढ़ के ही लोगों से उनका नौकरी, रोजगार, पेंशन, भत्ता छीनकर बाहर पैसा क्यों लुटाया?

रायपुरः प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरी निकायों (Chhattisgarh urban body election 2021) में कल मतदान होना है. निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां (Election commission completed preparations for voting) पूरी कर ली हैं. चुनाव बैलेट पेपर से कराया जा (Chhattisgarh election on ballot paper) रहा है. 15 निकायों में कुल 387 वार्ड हैं. मतदान के लिए 1035 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें बिरगांव में 40 वार्ड और 95 मतदान केंद्र हैं.

यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh municipal elections 2021: दस जिलों के 15 निकायों में कल चुनाव, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग

मतदान से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है. साथ ही ये वादा किया है कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो प्रदेश के लोगों का हक छीनकर उनको कर्जदार बनाने वाली सरकार को सबक सिखाया (Vishnudev Sai taunt Baghel government) जाएगा.

इस दौरान साय ने बघेल सरकार से सवालों के माध्यम से कई निशाने साधे हैं...

  • 51 हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी छतीसगढ़ प्रदेश के 40 लाख लोगों के घर बनाने का पैसा क्यों नहीं दिया?
  • प्रदेश के 10 लाख युवाओं का 9 हजार करोड़ का बेरोजगारी भत्ता क्यों दबा लिया?
  • स्व सहायता समूह की 1 लाख महिलाओं से एक झटके में रोजगार छीन प्रदेश के 5 लाख लोगों को भूखा मरने क्यों छोड़ दिया?
  • 800 करोड़ का बिजली बिल हाफ करके प्रतिवर्ष 1000 करोड़ का अतिरिक्त्त भार बिजली टैरिफ बढ़ाकर जनता पर क्यों डाला?
  • मंडी शुल्क हटाने की बात कहकर दाल और पोहा जैसी गरीब जनता द्वारा इस्तेमाल की जानी वाली रोजमर्रा की वस्तुओ पर मंडी शुल्क क्यों लगाया?
  • लोगों से 20 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की बात कह 20रु का भी मुफ्त इलाज क्यों नही दिया? यूनिवर्सल हेल्थ स्किम को क्यों लागू नहीं किया?
  • बात है छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के बोल-बोल कर छत्तीसगढ़ के ही लोगों से उनका नौकरी, रोजगार, पेंशन, भत्ता छीनकर बाहर पैसा क्यों लुटाया?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.