ETV Bharat / state

राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी, प्रदेश की कला और आभूषण का होगा प्रदर्शन - raipur updated news

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में छत्तीसगढ़ की झांकी सबसे पहले रहेगी. छत्तीसगढ़ की झांकी में प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जाएगा.

Chhattisgarh tableau will lead on Rajpath
राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:06 PM IST

रायपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. राजपथ पर विभिन्न राज्यों और विभागों की ओर से निकलने वाली झांकियों में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी नेतृत्व करेगी. प्रदेश की झांकी विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में पहले क्रम में रहेगी.

Chhattisgarh tableau will lead on Rajpath
राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

शनिवार को राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर तारन प्रकाश सिन्हा ने झांकी निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक दलों से भी मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया. नारायणपुर के आदिवासी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

पहले क्रम में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी
नई दिल्ली के राजपथ पर इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में पहले क्रम पर रहेगी. छत्तीसगढ़ की झांकी में प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जाएगा.

Chhattisgarh tableau will lead on Rajpath
राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

ककसार नृत्य का होगा प्रदर्शन
झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ से जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा भी पहुंचे. झांकी के अवलोकन के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ से झांकी में शामिल होने पहुंचे सांस्कृतिक दल के कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. राजपथ पर झांकी के साथ छत्तीसगढ़ के नृतक दल ककसार नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

रायपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. राजपथ पर विभिन्न राज्यों और विभागों की ओर से निकलने वाली झांकियों में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी नेतृत्व करेगी. प्रदेश की झांकी विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में पहले क्रम में रहेगी.

Chhattisgarh tableau will lead on Rajpath
राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

शनिवार को राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर तारन प्रकाश सिन्हा ने झांकी निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक दलों से भी मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया. नारायणपुर के आदिवासी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

पहले क्रम में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी
नई दिल्ली के राजपथ पर इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में पहले क्रम पर रहेगी. छत्तीसगढ़ की झांकी में प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जाएगा.

Chhattisgarh tableau will lead on Rajpath
राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

ककसार नृत्य का होगा प्रदर्शन
झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ से जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा भी पहुंचे. झांकी के अवलोकन के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ से झांकी में शामिल होने पहुंचे सांस्कृतिक दल के कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. राजपथ पर झांकी के साथ छत्तीसगढ़ के नृतक दल ककसार नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

Intro:

cg_rpr_03_chhattisgarh_jhanki_rajpath_av_7203517

रायपुर। गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर विभिन्न राज्यों व विभागों की ओर से निकलने वाली झांकियों में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी नेतृत्व करेगी। शनिवार को राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प में जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने झांकी निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक दलों से भी मुलाकात की और उनका उत्साह वर्धन किया छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी अंचल नारायणपुर से आए आदिवासी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही हे ।

Body:गौरतलब है कि नई दिल्ली के राजपथ पर इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी भी निकलेगी, राजपथ पर निकलने वाली विभिन्न राज्यों की झाँकियों के क्रम में में छत्तीसगढ़ राज्य की झाँकी का क्रम सबसे पहले होगा ।छत्तीसगढ़ की झाँकी जिसमें प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प नई दिल्ली में किया जा रहा, जिसके निरीक्षण के लिए आज छत्तीसगढ़ से जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा भी पहुँचे। झांकी के अवलोकन के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ से झांकी में शामिल होने पहुँचे सांस्कृतिक दल के कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। राजपथ पर झांकी के साथ छत्तीसगढ़ के नृतक दल ककसार नृत्य का प्रदर्शन करेंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.