रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार हाई एलर्ट मोड में है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यों से अब अंतर्राज्यीय बस सेवा परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने और जाने वाली बसों के परिवार को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाले समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
परिवहन आयुक्त सह अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकार छत्तीसगढ़ ने सभी क्षेत्रीय और जिला अधिकारियों को इसके लिए आदेश भी दे दिया है. अंतर्राज्यीय बस सेवा को तत्काल प्रभाव से रोकने के बाद अब छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों की ओर जाने वाले और आने वाले तमाम यात्री अब एक दूसरे राज्य नहीं जा सकेंगे.
छत्तीसगढ़ से ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता था. आदेश जारी होने के बाद तमाम बसों को रोक दिया गया है.