रायपुर: रायपुर सेवाश्रम संघ के प्रमुख स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि "बुधवार को अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा भारत सेवाश्रम संघ आश्रम में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें प्रमुख रुप से संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, भारत सेवाश्रम संघ के प्रमुख शिव रूपानंद, सुरेश्वर महादेव पीठ के राजेश्वरानंद और लक्ष्मी नारायण मंदिर रामकुंड के महंत वेद प्रकाश सहित अन्य संत मौजूद थे. इस बैठक में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा पूरे प्रदेश में निकाले जाने का निर्णय लिया गया जो कि 18 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च को रायपुर में समाप्त होगी. 19 मार्च को राजधानी में संत महासभा का आयोजन होगा."All India Sant Samiti Chhattisgarh
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद मॉल में पठान के पोस्टर फाड़े
प्रदेश में संत यात्रा के मार्ग का निर्धारण: हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा 18 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च को रायपुर पहुंचेगी और 19 मार्च को राजधानी में संत महासभा का आयोजन किया जाएगा. हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा रामानुजगंज बलरामपुर अंबिकापुर सूरजपुर चिरमिरी रतनपुर बिलासपुर से रायपुर आएगी. सोगड़ा जसपुर से पत्थलगांव धर्मजयगढ़ चांपा सक्ती सारंगढ़ शिवरीनारायण खरोरा से रायपुर पहुंचेगा. मोहल्ला अंबागढ़ चौकी डोंगरगांव खैरागढ़ पंडरिया लोरमी नवागढ़ बेमेतरा राजनादगांव बालोद दुर्ग भिलाई से रायपुर पहुंचेगा. रामाराम सुकमा जिला से दंतेवाड़ा जगदलपुर कोंडागांव भानुप्रतापपुर कांकेर धमतरी राजिम महासमुंद आरंग से होते हुए रायपुर आएगी.chhattisgarh Sant Mahasabha
बैठक में 8 बिंदुओ पर चर्चा
- भारत हिंदू राष्ट्र है.
- हिंदू हिंदू एक रहे.
- मंदिर में एकत्रीकरण हर मंगलवार ठीक शाम 7:00 बजे हो.
- जहां संत नहीं गए वहां हम जाएंगे.
- धर्मांतरण एवं लव जिहाद बर्दाश्त नहीं होगा.
- अखिल भारतीय संत समिति द्वारा आयोजित यात्रा.
- सभी समाज संगठन सहयोग का आह्वान.
- गौ हत्या पर प्रतिबंध लगे.