रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बहुमत हासिल कर बीजेपी ने नई सरकार का गठन कर लिया है. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरु होने जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए स्पीकर और सभी विधायकों को शपथ दिलाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रामविचर नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
रामविचर नेताम ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में रामविचर नेताम को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है. रामविचार नेताम के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत तमाम भाजपा विधायक, अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
19 से 6वीं विधानसभा का पहला सत्र: राज्यपाल हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ की 6वीं विधानसभा का पहला सत्र आहूत किया है. विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने शनिवार की देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. यह सत्र 19 से 21 दिसंबर तक होगा. सत्र में पहले दिन सदस्यों का शपथ, उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. तीसरे दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, पारण और अनुपूरक बजट पारित होगा. इसके बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाएगा. सालाना बजट के लिए फरवरी-मार्च में सत्र नए सिरे से सत्र बुलाई जाएगी.
कौन हैं रामविचर नेताम ? : रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है. नेताम विधानसभा चुनावों में छठवीं बार विधायक चुने गए हैं. रामविचार नेताम ने 1990, 1993, 1998, 2003 और 2008 में पांचवी बार विधायक चुने गए. इसके साथ ही वे रमन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. नेताम ने लगातार पांच बार विधायक बनने का रिकार्ड भी बनाया है. इसके साथ ही साल नेताम जून 2016 से जून 2022 तक राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. रामविचार नेताम ने इस चुनाव में रामानुजगंड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ तिर्की को लगभग 30 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया और जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ के नए सीएम की रेस में भी नेताम का नाम चर्चा में रहा.
रामविचार नेताम ने कड़े संघर्ष से पाई सफलता: बलरामपुर जिले के पिछड़े क्षेत्र सनावल में एक किसान परिवार के घर रामविचार नेताम का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव और आठवीं बोर्ड की परीक्षा रामचंद्रपुर से पास की. जिसके बाद हाईस्कूल की पढ़ाई करने के लिए रामानुजगंज आ गए. रामानुजगंज से नेताम ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की थी. जिसके बाद वे कॉलेज की पढ़ाई करने अंबिकापुर आ गए, जहां उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. रामविचार नेताम साल 1990 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए और विधानसभा पहुंचे.