रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में सराफा बाजार रिकॉर्ड हाई पर रहा. जिसके बाद आज सोने और चांदी के भावों में कुछ कमी आई है. आज मार्केट में 24 कैरट सोने का दाम 58520 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो सोमवार के मुकाबले 520 रुपए कम हुआ है. 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम आज 55730 रुपए का है. जो कल के मुकाबले 500 रुपए सस्ता हुआ है. चांदी भी बाजार में कल के 74400 रुपए किलो का मुकाबले आज 74000 रुपए किलो में मिल रहा है. चांदी 400 रुपये सस्ती हुई है.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल प्राइस: छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं आया है. छत्तीसगढ़ में आज सबसे सस्ता पेट्रोल कोरबा में है. कोरबा में पेट्रोल 102 रुपए 16 पैसे का है. वहीं डीजल की कोरबा में कीमत 95 रुपए 48 पैसे है. छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल सुकमा में मिल रहा है. पेट्रोल यहां 106 रुपए 70 पैसे है. डीजल यहां 99 रुपए 66 पैसे का है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपए 16 पैसा का है और डीजल 96 रुपए 22 पैसे पर है. दुर्ग में पेट्रोल का की कीमत 102 रुपए 77 पैसे का है और डीजल यहां 95 रुपए 77 पैसे का है.
यह भी पढ़ें: Daily Love Horoscope 21 March :कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
रायपुर मंडी भाव : छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने से सब्जी के दामों में भी बदलाव हुआ है. आलू, प्याज 20 रुपये किलो है. टमाटर के दाम भी बढ़ गए हैं. 10 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन 20 रुपये किलो है. करेला 40 रुपये किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो लेकिन फूल गोभी और गांठ गोभी 20 रुपये किलो मिल रही है. बारिश के कारण अदरक की डिमांड बढ़ी है जिससे 100 रुपये किलो मिल रहा है. हरी मिर्च 80 रुपये. कटहल 60 रुपये किलो मिल रहा है. फलों के दाम भी बढ़े हैं अनार 150 रुपये किलो है. सेव 140 रुपये किलो, अंगूर 80 रुपये, पपीता 40 रुपये किलो मिल रहा है.