रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उपनिरीक्षक अंगुल चिन्ह, उपनिरीक्षक प्रश्नाधीन दस्तावेज, उप निरीक्षक कंप्यूटर और उपनिरीक्षक रेडियो के पद पर भर्ती की जानी है. व्यापम की ओर से प्रारंभिक लिखित परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.जिसके बाद से ही सरकार पर भर्ती जल्द लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी कड़ी में अब भर्ती को लेकर एग्जाम की डेट आ गई है.
कब होगा पुलिस भर्ती परीक्षा का एग्जाम : व्यापमं के नियंत्रक के अनुसार राज्य शासन की ओर से समय-समय पर आरक्षण और अन्य प्रयोजन हेतु जारी नियम निर्देश लागू होने की शर्त पर स्थगित भर्ती परीक्षा आयोजित करने की सहमति प्रदान की गई है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद व्यापमं ने लिखित परीक्षा की घोषणा कर दी है. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी को सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी.इस घोषणा के बाद से अभ्यर्थियों के चेहरे दोबारा खिल गए हैं. क्योंकि आरक्षण को लेकर सभी के मन में भर्ती स्थगित हो जाने का डर था.
19 जनवरी की रात तक भर सकेंगे फॉर्म : व्यापमं की ओर से ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए थे उनके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 3 दिन के लिए पुनः लिंक खोला जा रहा है. जिन्होंने पूर्व में फॉर्म भर दिया है. उन्हें पुनः फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. अभ्यर्थी 19 जनवरी की रात 11:59 तक फॉर्म भर सकेंगे. इसलिए जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती को लेकर अपने फॉर्म नहीं भर पाए थे उन्हें शासन ने दोबारा फॉर्म भरने का मौका दिया है. इस मौके के मिलने से उम्मीद है कि आखिरी समय में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे.
ये भी पढ़ें - भारत न्यूजीलैंड वनडे के लिए आईजी आरिफ शेख को कमान
कितने अभ्यर्थियों ने भरे हैं फॉर्म : सूबेदार सब इंस्पेक्टर के 975 पदों के लिए प्रदेश भर से 127000 से ज्यादा आवेदन व्यापमं के अधिकारियों के पास पहुंचे हैं. अधिकारियों की माने तो जो अभ्यर्थी आवेदन करने से चूक गए हैं. उन्हें भी आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है. अभ्यर्थी 16 जनवरी से 19 जनवरी तक व्यापमं की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती की यदि बात की जाए तो इनमें सूबेदार 58, उपनिरीक्षक 577,उप निरीक्षक विशेष शाखा 69, प्लाटून कमांडर 247 , उप निरीक्षक अंकुल चिन्ह 6 , उप निरीक्षक प्रश्नआधीन दस्तावेज 3, उपनिरीक्षक कंप्यूटर 6, उपनिरीक्षक दूरसंचार 9 मिलाकर कुल 975 पदों पर भर्ती ली जानी है.